Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने 500 रुपये से कम में पेश किया नया प्रीपेड प्लान, मिलेगा मोबाइल और DTH दोनों का मजा

    भारती Airtel ने असम में 448 रुपये वाला Mobile + DTH प्रीपेड प्लान लॉन्च किया। इस एक रिचार्ज में मोबाइल और डिजिटल TV बेनिफिट्स मिलेंगे। इसमें Unlimited 5G 2.5GB डेली डेटा 250+ TV चैनल्स और फ्री Xstream App एक्सेस शामिल हैं। असम में 11.91 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ लीडर Airtel का यह प्लान हाइब्रिड सर्विसेज को बढ़ावा देगा और ARPU को मजबूत करेगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Sun, 16 Mar 2025 08:00 AM (IST)
    Hero Image
    Airtel ने असम में 448 रुपये वाले नए प्लान को पेश किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। असम में मार्केट लीडर भारती Airtel ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो एक सिंगल रिचार्ज में Mobile और DTH (डिजिटल TV) बेनिफिट्स को ऑफर करेगा। Mobile + DTH प्लान नाम से पेश किया गया यह फुली लोडेड प्लान असम के Airtel सब्सक्राइबर्स के लिए 448 रुपये में उपलब्ध है और इसमें कई बेनिफिट्स शामिल हैं। इसमें Unlimited 5G भी है, जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। आइए, अब इस नए  प्रीपेड प्लान और इसके साथ Airtel द्वारा दिए जा रहे ऑफर्स को चेक करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel का 448 रुपये का Mobile और DTH वाला प्रीपेड प्लान

    टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel का नया 448 रुपये वाला प्रीपेड प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस, रोज 100 SMS और रोज 2.5GB डेटा प्रति दिन ऑफर कर रहा है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps तक कम हो जाएगी। इसके अलावा, इस प्लान में एक्स्ट्रा रिवॉर्ड्स भी शामिल हैं, जैसे- Airtel Digital TV सब्सक्रिप्शन, जो 28 दिनों के लिए 250 से ज्यादा TV चैनल्स का मजा देगा। इसी तरह अनलिमिटेड 5G डेटा (केवल 5G नेटवर्क एरिया में उपलब्ध), Airtel Xstream App के लिए फ्री कंटेंट एक्सेस, बिना किसी कॉस्ट के तीन महीने के लिए Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री Hellotunes प्लान का हिस्सा हैं।

    असम में Airtel के कस्टमर्स इस प्रीपेड प्लान के साथ मोबिलिटी और DTH सर्विसेज को औसतन 16 रुपये प्रति दिन के कॉस्ट पर एंजॉय कर सकते हैं।

    असम में Airtel की लीडरशिप

    Airtel असम में सबसे ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स के साथ लीडरशिप पोजिशन पर है। दिसंबर 2024 में Airtel ने 27,922 नए सब्सक्राइबर्स जोड़े, जो सभी ऑपरेटर्स में सबसे ज्यादा है। TRAI के हालिया टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा के मुताबिक, इसका टोटल वायरलेस सब्सक्राइबर बेस 11,914,048 (11.91 मिलियन) हो गया है।

    असम में इस नए प्लान की शुरुआत से 11 मिलियन से ज्यादा वायरलेस सब्सक्राइबर्स को फायदा होगा, अगर वे Airtel की Digital TV सर्विस को चुनते हैं। इससे Airtel को अपने हाइब्रिड सर्विसेज को ज्यादा घरों तक पहुंचाने और अपने ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) को बढ़ाने में मदद मिलेगी, जो पहले से ही इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: Jio-Airtel ने क्यों की SpaceX से डील, स्टारलिंक के भारत आने से क्या बदल जाएगा; जानें सबकुछ