Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel ने अब इस शहर में शुरू की अपनी 5G सेवा, जानिए कहीं आपका तो नहीं है

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Fri, 23 Dec 2022 05:04 PM (IST)

    airtel अपने 5G नेटवर्क को देश में तेज़ी से फैला रही है। कंपनी ने अब देश के एक और शहर में अपनी 5जी सेवा शुरू कर दी है। जानिए इस शहर का नाम और साथ ही कंपनी ने 5जी को लेकर और क्या क्या कहा।

    Hero Image
    airtel 5g photo credit - Bharti Airtel

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel 5G Plus: देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी Bharti Airtel लगातार अपना 5G नेटवर्क में विस्तार करती जा रही है। एयरटेल ने अब महाराष्ट्र के एक और शहर में अपने 5जी नेटवर्क के शुरू करने की घोषणा कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कहां शुरू हो रहा है एयरटेल का 5G नेटवर्क

    एयरटेल ने अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपनी Airtel 5G Plus सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इस अवसर पर कंपनी ने कहा कि ग्राहक सभी अन्य राज्यों की तरह यहाँ भी बिना किसी अतिरिक्त प्लान के अपने मौजूद प्लान में ही Airtel 5G Plus सेवा का आनंद ले सकेंगे। कंपनी ने यह भी कहा कि शहर में अब यूजर्स मौजूदा 4जी नेटवर्क की तुलना में 20 से 30 गुना तेज गति की इंटरनेट स्पीड का लुत्फ उठा सकेंगे।

    पुणे में कहां कहां मिलेगा एयरटेल का 5जी नेटवर्क

    Airtel की 5G सेवाएं पुणे के कोरेगांव पार्क, कल्याणनगर, बानेर, हिंजेवाड़ी, मगरपट्टा, हडपसर, खराड़ी, मॉडल कॉलोनी, स्वारगेट, पिंपरी चिंचवाड़ के साथ कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर भी उपलब्ध हो चुकी हैं। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी और आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

    Airtel 5G Plus की सभी सेवाएँ मिलेगी

    एयरटेल ने यह भी कहा कि पुणे शहर के यूजर्स हाई डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटो को तुरंत अपलोड करने जैसे 5जी के सभी फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे।

    एयरपोर्ट पर पहले ही उपलब्ध हो चुका है एयरटेल का 5G नेटवर्क

    यहाँ यह भी बता दें कि भले ही पुणे शहर में एयरटेल ने 5जी नेटवर्क अब शुरू किया है। लेकिन कंपनी ने पुणे के लोहेगांव एयरपोर्टए पर पिछले महीने ही अपनी 5G सेवा उपलब्ध करा दी थी।

    airtel 5G अब तक कहां कहां शुरू हो चुका

    एयरटेल ने अपना 5जी प्लस नेटवर्क दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु, हैदराबाद, सिलिगुड़ी, नागपुर,पानीपत, गुरुग्राम, गुवाहाटी, पटना और पुणे जैसे शहरों में शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि वह मार्च 2024 तक पूरे देश में 5जी सेवा शुरू कर देगी।  

    Jio का 5G नेटवर्क कहां कहां शुरू हुआ 

    जियो का 5G नेटवर्क गुजरात के सभी जिलों में उपलब्ध हो चुका है जिसके कारण गुजरात देश का पहला 5G राज्य बन गया है। इसके अलावा जियो की ट्रू 5जी सेवा दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, कोलकाता, बनारस,चेन्नई, हैदराबाद, बंगलुरु और नाथद्वारा (राजस्थान) जैसे स्थानों पर पहुँच चुका है।

    यह भी पढ़ें-  Year Ender 2022: इस साल टेक्नोलॉजी में क्या रहा ट्रेंड में, जानिए सब के बारे में विस्तार से