Move to Jagran APP

Airtel ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी दे रही अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर, ऐसे करें क्लेम

Airtel Unlimited 5G Data Offer अगर आप एयरटेल ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल एयरटेल अपने ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर कर रहा है। एयरटेल यूजर इस ऑफर को देखने के लिए एयरटेल थैंक्स ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 17 Mar 2023 08:01 PM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 08:01 PM (IST)
Airtel ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी दे रही अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर, ऐसे करें क्लेम
Airtel has launched a new unlimited 5G data offer for all customers.

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड 5G डाटा लॉन्च किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह सभी मौजूदा प्लान्स पर डाटा यूसेज की कैपिंग हटा रही है। सरल शब्दों में कहें तो, अब 5G डाटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है और यह ऑफर सभी पोस्टपेड के साथ-साथ प्रीपेड प्लान के लिए भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 239 रुपये और उससे अधिक है। Airtel 5G यूजर्स को अब डाटा लिमिट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

prime article banner

Airtel 5G अनलिमिटेड डाटा ऑफर को ऐसे करें क्लेम

एयरटेल यूजर इस ऑफर को देखने के लिए एयरटेल थैंक्स (Airtel Thanx) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि ऑफर आपके नंबर के लिए उपलब्ध है, तो आपको ऐप के प्रोफाइल सेक्शन पेज पर “Claim Unlimited 5G data” टैब दिखाई देगा। जैसे आप इस पर टैप करेंगे ऐप आपको दूसरी स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां आपको स्क्रीन के नीचे “Claim Now” बटन दिखाई देगा।

बस बटन को टैप करने से सभी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डाटा ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा। यह ध्यान दें कि अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल केवल 5G नेटवर्क क्षेत्रों में ही किया जा सकेगा। प्रीपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा पैक की वैलिडिटी तक काम करेगा।

फोन में ये प्लान एक्टिव होना जरूरी

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव प्लान होनी चाहिए, जिसकी कीमत कम से कम 239 रुपये हो। आप अनलिमिटेड 5G डाटा का लुफ्त उठाने के लिए 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान को एक्टिव कर सकते हैं। यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा पाने के लिए 3359 रुपये का सालाना रिचार्ज भी करा सकते हैं।

एयरटेल ने पुष्टि की है कि कंपनी के 455 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ नहीं आते हैं। 455 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB 5G डेटा मिलता है, जबकि 1,799 रुपये के पैक में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। Airtel का दावा है कि उसकी 5G प्लस सर्विस में 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK