Airtel ने यूजर्स को दिया तोहफा, इस चैनल पर देखें फ्री और एक्सक्लूसिव मूवीज-सीरीज
Airtel Digital TV से पहले CuriosityStream की सीरीज और मूवीज Airtel Xstream ऐप पर उपलब्ध कराया गया था। फोटो साभार Airtel
नई दिल्ली, टेक डेस्क। Airtel और CuriosityStream ने पार्टनरशिप की घोषणा करते हुए कहा है कि अब से भारत में Airtel के DTH प्लेटफॉर्म पर CuriosityStream का कंटेंट भी दिखाया जाएगा। Bharti Airtel ने एक फ्री टू एयर चैनल पेश किया है जिसपर CuriosityStream की सीरीज और मूवीज उपलब्ध कराई जा रही हैं। यह Airtel के चैनल नंबर 419 पर उपलब्ध कराया गया है। सबसे पहले इसे Airtel Xstream ऐप पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन अब इसे कंपनी के DTH प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
जानें क्या है CuriosityStream? यह एक ग्लोबल इंडीपेंडेंट फैक्चुअल मीडिया कंपनी है जो वीडियो-ऑन-डिमांड स्ट्रीमिंग सर्विस उपलब्ध कराती है। इसमें खासतौर से विज्ञान, प्रकृति, इतिहास, प्रौद्योगिकी, समाज और जीवन शैली के बारे में सीरीज और डॉक्यूमेंट्रीज उपलब्ध कराई जाती हैं। इसे वर्ष 2015 में 18 मार्च को लॉन्च किया गया था। इसे Discovery चैनल के फाउंडर John Hendricks ने लॉन्च किया था।
हमने इस चैनल की उपलब्धता खुद चैक की तो Airtel के चैनल नंबर 419 पर CuriosityStream एक्टिव है। इसमें यूजर्स को एक्सक्लूसिव सीरीज और फीचर्स दिखाए जाएंगे जिसमें Breakthrough, Stephen Hawking’s Favorite Places, Butterfly Effect: Gandhi-The Force of Willpower, David Attenborough’s Light on Earth, Asia’s Monarchies: Nepal और Age of Big Cats जैसे शामिल है।
इससे पहले Airtel ने अपने यूजर्स को यह बताया था कि Sony Mix को ब्रॉडकास्टर SET India ने बंद कर दिया है। ऐसे में अब से यूजर्स को इस चैनल का लाभ नहीं मिलेगा। यूजर्स इसे सब्सक्राइब नहीं कर पाएंगे। वहीं, अगर आपने इस चैनल को पहले ही एक्टिव कर लिया है तो भी आप इसे नहीं देख पाएंगे। सिर्फ Airtel Digital TV यूजर्स ही नहीं बल्कि Tata Sky, Dish TV, D2h के यूजर्स भी इस चैनल को नहीं देख पाएंग। यहां पढ़ें पूरी खबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।