Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Digital TV यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे यह म्यूजिक चैनल

    By Harshit HarshEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2020 06:31 PM (IST)

    Airtel Digital TV ने अपने यूजर्स अब Sony Mix म्यूजिक चैनल को नहीं देख सकेंगे। ब्रॉडकास्टर ने इसे Airtel Digtal TV प्लेटफॉर्म से हटा लिया है।

    Airtel Digital TV यूजर्स अब नहीं देख पाएंगे यह म्यूजिक चैनल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। देश की लीडिंग DTH सर्विस प्रोवाइडर Airtel Digital TV यूजर्स अब Sony Mix लोकप्रिय म्यूजिक चैनल नहीं देख सकेंगे। Airtel Digital TV ने इसके लिए यूजर्स को SMS के जरिए बताना शुरू कर दिया है। Airtel ने अपने मैसेज में यूजर्स को बताया कि Sony Mix को ब्रॉडकास्टर SET India ने बंद कर दिया है, जिसकी वजह से ये चैनल अब यूजर्स सब्सक्राइब नहीं कर पाएंगे। साथ ही, जिन्होंने अपने पैकेज में इस चैनल को पहले से ही सब्सक्राइब किया हुआ है, वो नहीं देख पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Airtel Digital TV के अलावा अन्य DTH सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky, Dish TV, D2h के यूजर्स भी इस चैनल को अब नहीं देख सकेंगे। हालांकि, इन यूजर्स को फिलहाल इस तरह के मैसेज अभी नहीं मिले हैं। इस महीने की शुरुआत में सभी केबल टीवी और DTH सर्विस प्रोवाइडर्स ने NTO (नेशनल टैरिफ ऑर्डर) 2.0 लागू किया है। नए टैरिफ ऑर्डर के मुताबिक, यूजर्स को 153 रुपये (टैक्स के साथ) में अब 200 फ्री-टू-एयर SD चैनल्स दिखाए जाएंगे। जो कि पिछले साल लागू हुए NTO 1.0 के मुकाबले दोगूना है। यही नहीं, यूजर्स को अब मल्टी टीवी कनेक्शन के लिए भी पहले के मुकाबले कम खर्च करना पड़ रहा है।

    Airtel अपने Digital TV यूजर्स को इस समय 84 HD और 525 SD चैनल्स ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कंपनी सबसे ज्यादा VAS (वैल्यू एडेड सर्विस) चैनल्स ऑफर कर रहा है। यूजर्स अब इन चैनल्स को अपने a-la-carte प्लान में सिलेक्ट कर सकते हैं। Airtel Digital TV की मुख्य प्रतिद्वंदी सर्विस प्रोवाइडर Tata Sky इस समय अपने यूजर्स को 91 HD और 500 SD चैनल्स ऑफर कर रहा है। हालांकि, वैल्यू एडेड सर्विस चैनल्स के मामले में Tata Sky, Airtel के मुकाबले कम चैनल्स ऑफर कर रहा है। Dish TV भी अपने यूजर्स को 64 HD चैनल्स और 420 SD चैनल्स ऑफर कर रहा है। D2h इस समय अपने यूजर्स को 64 HD और 422 SD चैनल्स ऑफर कर रहा है।