Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ai+ ने लॉन्च किए दो नए फोन: 5000mAh बैटरी समेत कई तगड़े फीचर्स, कीमत 4,999 रुपये से शुरू

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 01:20 PM (IST)

    Ai+ ब्रांड ने भारतीय बाजार में दो नए फोन Ai+ Pluse और Ai+ Nova 5G लॉन्च किए हैं। इनकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये है। इन फ़ोन्स में 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। यह बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो कम कीमत में बेहतर फीचर्स चाहते हैं।

    Hero Image
    दो सस्ते 5G फोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी समेत कई कमाल फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी बजट में नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल आज Ai+ ब्रांड ने अपने दो नए फोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने इन्हें AI+ Pulse और Nova 5G के नाम से पेश किया है। खास बात यह है कि इन डिवाइस की शुरुआती कीमत सिर्फ 4,999 रुपये है और इनमें आपको 50MP का रियर कैमरा और 5000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। चलिए इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ai+ स्मार्टफोन लाइनअप में दो मॉडल पेश किए गए हैं जिसमें Pulse और Nova 5G शामिल है। दोनों डिवाइस 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले ऑफर करते हैं। एक में T615 चिपसेट तो Nova 5G में T8200 चिप का इस्तेमाल किया गया है। डिवाइस की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों मॉडल में 50-मेगापिक्सल का डुअल AI कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन पांच रंगों में उपलब्ध हैं।

    खास बात यह है कि इस डिवाइस में आपको रीजनल लैंग्वेज का सपोर्ट भी मिलता है और NxtQuantum के थीम डिजाइनर टूल जैसे कई फीचर्स के साथ फोन में शानदार यूजर एक्सपीरियंस मिलता है। दोनों मॉडल क्रमशः 12 जुलाई और 13 जुलाई को होने वाली फ्लैश सेल का हिस्सा होंगे, जिसमें पहले दिन खास ऑफर मिलेगा। इनमें एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी शामिल होगा।

    Ai+ Pluse की कीमत

    डिवाइस के 4GB RAM और 64GB Storage वेरिएंट का प्राइस 4,999 रुपये है।

    डिवाइस के 6GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस 6,999 रुपये है।

    Ai+ Nova 5G की कीमत

    डिवाइस के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 7,999 रुपये है।

    डिवाइस के 8GB RAM और 128GB Storage वेरिएंट का प्राइस 9,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- सिर्फ 5000 रुपये में 50MP कैमरा वाले दो 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की बड़ी बैटरी भी