Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ 5000 रुपये में 50MP कैमरा वाले दो 5G स्मार्टफोन, 5000mAh की बड़ी बैटरी भी

    AI+ आज भारत में AI+ Pulse और Nova 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। लॉन्च इवेंट यूट्यूब पर लाइव होगा और फोन फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे। Nova 5G और Pulse में 5000mAh बैटरी और 50-मेगापिक्सल कैमरा होगा। Nova 5G में Unisoc T8200 चिपसेट मिलेगा। ये डिवाइस दोपहर 1230 बजे लॉन्च होंगे जिनकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये होगी।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Tue, 08 Jul 2025 10:23 AM (IST)
    Hero Image
    AI+ Nova 5G और Pulse आज होंगे लॉन्च

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नया स्मार्टफोन ब्रांड AI+ आज देश में अपने दो नए फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे AI+ Pulse और Nova 5G के नाम से पेश किया जाएगा। स्मार्टफोन का लॉन्च इवेंट YouTube पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। फोन की सेल Flipkart के जरिए होगी। कंपनी ने पहले ही हैंडसेट के कई फीचर्स का भी खुलासा कर दिया है। Nova 5G और Pulse में 5,000mAh की बैटरी और 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं AI+ Nova 5G में पावरफुल Unisoc T8200 चिपसेट देखने को मिलेगा। चलिए इन दोनों डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AI+ Nova 5G, Pulse लॉन्च डिटेल्स

    AI+ Nova 5G और Pulse को देश में आज दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन का वर्चुअल इवेंट AI+ के YouTube चैनल पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। AI+ ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि Pulse और Nova 5G 5,000 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होंगे। दोनों डिवाइस की सेल Flipkart, Flipkart Minutes और Shopsy के जरिए होगी।

    AI+ Nova 5G, Pulse के स्पेसिफिकेशन

    स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आगामी AI+ Pulse और Nova 5G डिवाइस में नया NxtQuantum OS देखने को मिलने वाला है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि इसमें लोकल ट्रेनेड AI इंजन है। डिवाइस में शानदार 50-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा भी मिलने वाला है। साथ ही डिवाइस में 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी। डिवाइस को आप ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

    कंपनी ने अभी तक अपने डिवाइस के चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Nova 5G 6nm Unisoc T8200 चिपसेट ऑफर करेगा। जबकि पल्स 4G में 12nm Unisoc T7250 चिपसेट मिल सकता है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उनके ये डिवाइस भारत में ही डिजाइन और तैयार किए जाएंगे। साथ ही यूजर्स का सारा डेटा भी भारत के अंदर ही स्टोर रहेगा।

    यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा और 6600mAh बैटरी वाला दमदार 5G Smartphone लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी