Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Starlink In India: भारत में स्टारलिंक की लॉन्चिंग बस कुछ कदम दूर, कितनी होगी कीमत; किसे होगा फायदा?

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 09:47 PM (IST)

    Starlink license India एलन मस्क की Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू होने वाली है। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि दूरसंचार विभाग ने Starlink को लेटर ऑफ इंटेंट दे दिया है। अब केवल IN-SPACe से अंतिम मंजूरी बाकी है। बता दें ये सर्विस ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में हाई-स्पीड इंटरनेट देगी। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

    Hero Image
    स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस जल्द भारत में शुरू हो सकती है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्रोजेक्ट Starlink को भारत में जल्द ऑपरेशनल मंजूरी (Starlink India license) मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि दूरसंचार विभाग (DoT) ने Starlink को Letter of Intent (LoI) दे दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द प्रिंट के मुताबिक, अब केवल इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (IN-SPACe) से अंतिम मंजूरी बाकी है। सिंधिया ने कहा, 'फिलहाल, दो कंपनियों- भारती के OneWeb और Reliance को सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए लाइसेंस मिल चुका है। Starlink की प्रक्रिया भी लगभग पूरी हो चुकी है। LoI जारी हो गया है। मुझे लगता है कि जल्द ही इसे लाइसेंस मिलेगा। अगला कदम IN-SPACe से मंजूरी लेना है। सभी तीन लाइसेंस धारकों को ऑपरेशन शुरू करने से पहले ये प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

    सिंधिया ने बताया कि OneWeb और Reliance को प्रारंभिक टेस्टिंग के लिए सीमित स्पेक्ट्रम एक्सेस दिया गया है। Starlink द्वारा भी आधिकारिक लाइसेंस (Satcom policy 2025) मिलने के बाद ऐसा ही रास्ता अपनाने की उम्मीद है।

    उन्होंने कहा, 'इसके बाद, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया(TRAI) एडमिनिस्ट्रेटिव स्पेक्ट्रम एलोकेशन के लिए पॉलिसी नॉर्म्स देगा, जो कमर्शियल रोलआउट को नियंत्रित करेगा।'

    एलन मस्क की Starlink भारत में अपनी सर्विस शुरू करने के करीब है। ये सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट प्रोवाइडर 100 से ज्यादा देशों में एक्टिव है और उन इलाकों में तेज, लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड देता है, जहां पारंपरिक इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है।

    Starlink क्या है?

    Starlink, SpaceX की क्रांतिकारी सैटेलाइट इंटरनेट (Elon Musk satellite internet) इनिशिएटिव है, जो लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) सैटेलाइट्स के नेटवर्क के जरिए तेज और भरोसेमंद ब्रॉडबैंड देता है। पारंपरिक सैटेलाइट्स जो ज्यादा ऊंचाई पर काम करते हैं, उनकी तुलना में Starlink के सैटेलाइट्स पृथ्वी के करीब होते हैं, जिससे लेटेंसी कम होती है और परफॉर्मेंस बेहतर होती है। ये खासतौर पर उन दूरदराज या कम सुविधा वाले इलाकों में उपयोगी है, जहां फाइबर ऑप्टिक्स या सेलुलर नेटवर्क जैसी पारंपरिक इंटरनेट सर्विस सीमित या उपलब्ध नहीं हैं। Starlink का लक्ष्य उन क्षेत्रों में हाई-स्पीड इंटरनेट देना है, जो आमतौर पर कनेक्टिविटी से दूर रहते हैं।

    भारत में Starlink की कीमत क्या होगी?

    द इकॉनोमिक टाइम्स एक रिपोर्ट के मुताबिक, SpaceX भारत में Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस को शुरुआती प्रमोशनल ऑफर के तहत $10 प्रति माह (लगभग 840 रुपये) में अनलिमिटेड डेटा प्लान के साथ शुरू कर सकता है। ये कंपीटिटिव कीमत Starlink को शुरुआती मार्केट शेयर हासिल करने में रणनीतिक बढ़त दे सकती है। ये इसे Bharti Group की Eutelsat OneWeb, Reliance Jio की SES के साथ साझेदारी और Globalstar जैसे प्रतिद्वंद्वियों से आगे रख सकती है, जो भारत में अपनी हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Tatkal Booking New Rule: तत्काल बुकिंग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव, अब इस वेरिफिकेशन के बाद ही मिलेगा टिकट