Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung यूजर्स की बल्ले-बल्ले! पुराने स्मार्टफोन में भी मिलेंगे Galaxy S25 सीरीज के एडवांस फीचर

    Updated: Sat, 01 Feb 2025 08:00 AM (IST)

    सैमसंग ने हाल में अपनी फ्लैगशिप Galaxy S25 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज को कंपनी ने कई सारे एडवांस कैमरा फीचर जैसे कस्टमाइजेबल फिल्टर लॉग वीडियो सपोर्ट वर्चुअल अपर्चर एडजेस्टमेंट जैसे इनोवेटेड फीचर एड किए हैं। ये फीचर पुराने गैलेक्सी फोन में One UI 7.1 अपडेट के साथ रिलीज किए जाएंगे। सैमसंग ने गैलेक्सी एस25 को One UI 7.1 के साथ लॉन्च किया है।

    Hero Image
    सैमसंग गैलेक्सी फोन में मिलेगा आईफोन जैसा फीचर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung अपने One UI इंटरफेस को लगातार अपग्रेड कर रहा है। अपने लेटेस्ट गैलेक्सी एस25 सीरीज के साथ कंपनी ने कई सारे कैमरा फीचर्स जोड़ें हैं। इसके साथ ही इस फोन में कंपनी ने कई सारे कस्टमाइजेबल फिल्टर, लॉग वीडियो सपोर्ट, वर्चुअल अपर्चर एडजेस्टमेंट जैसे इनोवेटेड फीचर एड किए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग इन फीचर्स को अपने पुराने गैलेक्सी स्मार्टफोन के लिए भी शेयर करेगी। ये फीचर पुराने गैलेक्सी फोन में One UI 7.1 अपडेट के साथ रिलीज किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराने डिवाइसेस को मिलेंगे एडवांस फीचर्स

    सैमसंग ने अपने Galaxy Unpacked इवेंट में हिंट दिया कि वे पुराने मॉडल्स के लिए भी ने फीचर रोल आउट करेगा। सैमसंग गैलेक्सी एस25 सीरीज को स्टेबल One UI 7 वर्जन के साथ रिलीज किया गया है। लेटेस्ट Galaxy S25 सीरीज को छह नए कैमरा फिल्टर के साथ लाया गया है।

    इसके साथ ही Samsung ने कस्टम फिल्टर भी रिलीज किए हैं, जिनकी मदद से यूर्स कलर टैंप्रेचर, कॉन्ट्रास्ट और सेचुरेशन को 50 लेवल तक फिल्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही एआई बेस्ड कस्टम फिल्टर से इमेज क्वालिटी इन्हेंस करने का भी फीचर मिलेगा।

    सैमसंग के एडवांस कैमरा फीचर्स

    इस अपडेट के साथ सैमसंग फोन में प्रो मोड के साथ Log Video सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी वीडियो को प्रोफेशनल वीडियोग्राफर्स की तरह एडिट कर पाएंगे। Samsung के इस फोन में 10-bit HDR वीडियो ऑप्शन मिलेगा। इसके साथ ही HDR10+ और Hybrid Log Gamma के इंटीग्रेशन से वीडियो प्रोडक्शन में जबरदस्त क्वालिटी मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: बेहद सस्ते में मिल रहा है iQOO का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, फोटोग्राफी के लिए है जबरदस्त; यहां है ऑफर

    सैमसंग का एक और फीचर Virtual Aperture भी काफी पॉपुलर हो रहा है। जो यूजर्स को मोशन फोटो, पोर्टेट में DSLR कैमरा जैसा डेप्थ ऑफर करेगा। ये सभी फीचर्स Galaxy S25 में फोटोग्राफी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो Samsung की ओर से पेश किए गए ये सभी एडवांस फीचर पुराने Galaxy डिवाइसेस में One UI 7.1 के साथ मिलेंगे।

    सैमसंग में आईफोन जैसा फीचर

    इसके साथ ही Samsung के नाउ बार में यूजर्स को Google Maps का भी सपोर्ट मिलेगा। इससे यूजर्स आईफोन को तरह नेविगेशन इन्फॉर्मेशन को होम स्क्रीन पर ही एक्सेस कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jio का सबसे सस्ता प्लान आया वापस, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा-SMS सबकुछ मिलता है इस पैक में; जानें कीमत