Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer के नए स्मार्टफोन्स 25 मार्च को होंगे भारत में लॉन्च, Amazon पर आया टीजर

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 08:00 PM (IST)

    इस महीने के अंत तक भारत में Acer के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। फिलहाल कंपनी ने स्मार्टफोन्स के नाम नहीं बताए हैं। लेकिन कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा जरूर कर दिया है। अपकमिंग फोन्स के लिए अमेजन पर एक माइक्रोसाइट भी लाइव की गई है। आपको बता दें कि Indkal Technologies ने पिछले साल घोषणा की थी कि वो Acer-ब्रांडेड फोन्स लॉन्च करेंगे।

    Hero Image
    Acer के नए स्मार्टफोन्स भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Acer इस महीने के अंत में भारत में नए स्मार्टफोन्स को पेश करने वाला है। कंपनी ने अभी तक ये घोषणा नहीं की है कि कौन से मॉडल्स लॉन्च किए जाएंगे, लेकिन लॉन्च की तारीख सामने आ चुकी है। अमेजन पर लाइव एक माइक्रोसाइट पर पुष्टि की गई है कि आने वाले फोन्स ई-कॉमर्स साइट के जरिए खरीदे जा सकेंगे। खास बात ये है कि पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजीज ने घोषणा की थी कि वह भारत में एसर-ब्रांडेड स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। कंपनी से उम्मीद है कि भारत में ये स्मार्टफोन्स 15,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच की कीमत में पेश किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च होने वाले हैं Acer के फोन्स

    अमेजन पर लाइव एक माइक्रोसाइट पर ये कंफर्म किया गया है कि Acer 25 मार्च को भारत में नए स्मार्टफोन्स पेश करेगा। प्रमोशनल इमेज में 'स्मार्टफोन्स' शब्द का इस्तेमाल ये संकेत देता है कि एक से ज्यादा हैंडसेट लॉन्च होंगे। ये फोन्स भारत में अमेजन के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने अभी तक आने वाले स्मार्टफोन्स के नामों की पुष्टि नहीं की है।

    इस साल की शुरुआत में, Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 स्मार्टफोन्स को Acerpure वेबसाइट पर देखा गया था। ये फोन्स इस महीने के अंत में आधिकारिक लॉन्च के लिए तैयार हो सकते हैं। इन हैंडसेट्स में रेक्टेंगुलर रियर कैमरा मॉड्यूल्स हैं और बैक पैनल पर 'Acerpure' ब्रांड नेम छपा हुआ है।

    ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक, Acerone Liquid S162E4 में 6.5-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है, जबकि Liquid S272E4 में थोड़ी बड़ी 6.7-इंच डिस्प्ले है। पहला हैंडसेट MediaTek Helio P35 प्रोसेसर से पावर्ड है। वहीं, दूसरा संभवतः इसी चिपसेट का कस्टमाइज्ड वर्जन इस्तेमाल करता है।

    दोनों हैंडसेट्स एंड्रॉयड 14 के साथ आते हैं और 4GB रैम के साथ 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। Acerone Liquid S162E4 और Liquid S272E4 क्रमशः 512GB और 256GB तक स्टोरेज एक्सपांशन को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें 5,000mAh की बैटरी है और ये डुअल SIM 4G, Wi-Fi, GPS, Bluetooth 5.0, और USB Type-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।

    कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो, Acerone Liquid S162E4 में 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। जबकि, Liquid S272E4 में 20-मेगापिक्सल का मेन सेंसर और 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। दोनों हैंडसेट्स 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर से लैस हैं।

    यह भी पढ़ें: Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता लैपटॉप, अभी खरीदें 15 हजार से भी कम में