Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1000 रुपये के डिस्काउंट के साथ शुरू हुई Acer Super ZX की सेल, जानें कीमत और फीचर्स

    Updated: Tue, 27 May 2025 11:28 AM (IST)

    Acer Super ZX स्मार्टफोन भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 9999 रुपये में उपलब्ध है। अमेज़न पर यह ब्लैक ब्लू और ग्रीन कलर में मिल रहा है और पहली सेल पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी है।

    Hero Image
    Acer Super ZX की भारत में सेल शुरू

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Acer Super ZX की सेल भारत में शुरू हो गई है। फिलहाल Acer Super ZX Pro की बिक्री अभी शुरू नहीं हुई है। Acer ने इन दोनों फोन को अप्रैल में लॉन्च किए थे, जो करीब एक महीने बाद सेल के लिए उपलब्ध हो रहे हैं। Acer Super ZX की बात करें तो इस फोन में LCD स्क्रीन मिलती है, जो MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट के साथ आता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो बेहतर फोटोग्राफी के लिए AI सपोर्ट करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Super ZX की कीमत

    Acer Super ZX स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस मॉडल की कीमत 9,999 है। एसर का यह फोन 6GB + 128GB और 8GB + 128GB दो वेरिएंट में भी आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 10,999 रुपये और 11,999 रुपये है।

    एसर का यह फोन अमेजन से ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। पहली सेल के मौके पर बॉयर्स को 1000 रुपये का इंस्टेंट कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। Acer Super ZX Pro की सेल फिलहाल शुरू नहीं हुई है।

    Acer Super ZX की खूबियां

    Acer Super ZX स्मार्टफोन में 6.78-इंच का फुल HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz और ब्राइटनेस 800 निट्स है। यह फोन 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन को 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 4जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दिया गया है। यह फोन Android 15 पर रन करता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Acer Super ZX में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। यह कैमरा सेंसर Sony IMX682 है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर मिलता है। इसके साथ ही इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन एआई कैमरा सपोर्ट करता है, जो बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस ऑफर करता है।

    Acer Super ZX स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इस फोन को IP55 रेटिंग के साथ मार्केट में उतारा गया है, जिसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Vivo T4 Ultra की जल्द होगी लॉन्चिंग, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 90W की फास्ट चार्जिंग