Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo T4 Ultra की जल्द होगी लॉन्चिंग, 50MP कैमरा के साथ मिलेगी 90W की फास्ट चार्जिंग

    Updated: Tue, 27 May 2025 07:00 AM (IST)

    वीवो जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra लॉन्च करने की तैयारी में है जो जून की शुरुआत में पेश किया जा सकता है। इस फोन में pOLED डिस्प्ले पैनल और MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट हो सकता है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX921 सेंसर और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है।

    Hero Image
    Vivo T4 Ultra मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Vivo T4 स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुआ है। अब कंपनी मिड रेंज प्रीमिय स्मार्टफोन Vivo T4 Ultra को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इससे पहले वीवो ने पिछले साल Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, जो फिलहाल 27,999 रुपये की कीमत में बिक्री रहा है। अब कंपनी इसे रिप्लेस करने की प्लानिंग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्च से पहले Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर नई-नई जानकारी सामने आ चुकी है। Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि यह जून के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। यहां हम आपको डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Vivo T4 Ultra की संभावित स्पेसिफिकेशन

    Vivo T4 Ultra के संभावित स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.67-इंच का pOLED डिस्प्ले पैनल दिया जाएगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। वीवो का यह फोन MediaTek Dimensity 9300 सीरीज के चिपसेट के साथ मार्केट में आएगा।

    कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल वाला Sony IMX921 सेंसर देखने को मिल सकता है। प्राइमरी कैमरा के साथ इस फोन में 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोपिक टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इससे पहले T3 Ultra में 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया था।

    मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अपकमिंग Vivo T4 Ultra स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर रन करेगा। इस फोन की बैटरी को लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह फोन 90W फास्ट चार्जिंग के साथ मार्केट में एंट्री करेगा।

    Vivo T3 Ultra की स्पेसिफिकेशन और कीमत

    Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन में 6.78-इंच की full-HD+ 120Hz AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9200+ SoC मिलेगा। इसमें 50-मेगापिक्सल का (OIS) प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। इस फोन में सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    वीवो के इस फोन में 5500mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। वीवो के इस फोन का बेस वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 27,999 रुपये की कीमत में आता है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये की कीमत में आता है।

    यह भी पढ़ें: Motorola के इन स्मार्टफोन को नहीं मिलेगा Android 16 अपडेट, लिस्ट में आपका फोन तो नहीं, तुरंत करें चेक