Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Super ZX और Super ZX Pro के नाम से कल लॉन्च होंगे दो धाकड़ फोन, जानिए संभावित फीचर्स

    Updated: Mon, 14 Apr 2025 04:45 PM (IST)

    एसर कल यानी 15 अप्रैल को भारत में अपने दो नए फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने इन दोनों डिवाइस के नाम से भी पर्दा उठा दिया है। कंपनी ये दोनों डिवाइस कल Acer Super ZX और Super ZX Pro के नाम से पेश कर सकती है। लीक्स में फोन के काफी फीचर्स भी सामने आ गए हैं।

    Hero Image
    Acer Super ZX और Super ZX Pro के नाम से कल लॉन्च होंगे दो धाकड़ फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एसर ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह 15 अप्रैल को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। हालांकि कंपनी ने उस वक्त इन दोनों डिवाइस के नाम नहीं बताए थे लेकिन अब इन दोनों हैंडसेट के नाम का खुलासा कंपनी ने कर दिया है। ये नए दमदार फोन एसर सुपर ZX और सुपर ZX प्रो के नाम से कल यानी 15 अप्रैल को लॉन्च होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों मॉडल्स में पावरफुल प्रोसेसर, कैमरा और AI-बेस्ड कई जबरदस्त फीचर्स मिलने की उम्मीद है। ये दोनों फोन Amazon के जरिए ही खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। बताया जा रहा है कि स्मार्टफोन में Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 जैसे ही फीचर मिल सकते हैं, जिन्हें इस साल की स्टार्टिंग में ऑफिशियल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।

    Acer Super ZX और Super ZX Pro लॉन्च डेट एंड टाइम

    एसर सुपर ZX और एसर सुपर ZX प्रो नाम से कल लॉन्च होने वाले ये डिवाइस Amazon पर स्पॉट किए गए हैं। दोनों फोन का लॉन्च दोपहर 12 बजे IST पर होगा और फोन Amazon के जरिए ही देश में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। एसर सुपर ZX सीरीज हैंडसेट की लाइव Amazon माइक्रोसाइट पर 'Next Horizon' टैगलाइन देखने को मिल रही है, लेकिन इसमें कोई फीचर का खुलासा नहीं किया गया है। टीजर इमेज से पता चलता है कि फोन में एक बड़ा राउंड रियर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

    कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और शानदार कैमरा

    ऐसा कहा जा रहा है कि ये दोनों नए फोन Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 स्मार्टफोन जैसे फीचर्स ऑफर कर सकते हैं, जिन्हें Acerone वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। Acerone Liquid S162E4 में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन देखने को मिलती है जिसके साथ 6.5-इंच HD+ LCD स्क्रीन, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर और 0.08-मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है।

    जबकि Acerone Liquid S272E4 में 6.7-इंच का बड़ा डिस्प्ले, 20-मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा और 0.3-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। कहा जा रहा है कि यह MediaTek Helio P35 चिपसेट के कस्टमाइज्ड वर्जन के साथ आ सकता है। यही नहीं दोनों फोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा दोनों मॉडल्स में 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

    यह भी पढ़ें: Acer की स्मार्टफोन मार्केट में होने वाली है धमाकेदार वापसी, Amazon पर होगी बिक्री