Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer की स्मार्टफोन मार्केट में होने वाली है धमाकेदार वापसी, Amazon पर होगी बिक्री

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 08:00 AM (IST)

    Acer भारत में स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर रहा है जो Amazon पर बिकेंगे। 25 मार्च को लॉन्च टलने के बाद अब नई लैंडिंग पेज से संकेत मिले हैं। Acerone Liquid S162E4 और S272E4 के आने की चर्चा है। इनमें 5000mAh बैटरी MediaTek Helio P35 प्रोसेसर Android 14 और 16MP/20MP कैमरे मिल सकते हैं। इनमें AI फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

    Hero Image
    भारत में जल्द होंगे Acer के नए स्मार्टफोन्स।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ताइवानी ब्रांड Acer भारत में स्मार्टफोन मार्केट में वापसी के लिए तैयार है। ये डिवाइसेज Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। कंपनी ने पहले 25 मार्च को लॉन्च की योजना बनाई थी, लेकिन यह टल गया। अब Amazon ने अपनी वेबसाइट पर नई लैंडिंग पेज बनाया है, जो Acer स्मार्टफोन्स के आने की पुष्टि करती है। हालांकि, पेज पर फोन्स के नाम या संख्या का खुलासा नहीं हुआ। चर्चा है कि Acerpure Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 लॉन्च हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon ने अपनी वेबसाइट पर एक खास लैंडिंग पेज बनाया है, जिसमें नए Acer स्मार्टफोन्स की झलक दिखाई गई है। प्रोमो पेज पर बड़ा कैमरा मॉड्यूल नजर आ रहा है और टैगलाइन 'The next horizon' दिया गया है। ये डिवाइसेज AI-बेस्ड फीचर्स के साथ आने के संकेत दे रहे हैं।

    पिछले महीने Acer ने 25 मार्च को भारत में नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की घोषणा की थी, जो नहीं हो सका। ताजा टीजर्स में आने वाले हैंडसेट्स के नाम नहीं बताए गए, लेकिन कयास हैं कि Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 भारत में आएंगे। ये पहले Acerpure वेबसाइट पर देखे गए थे।

    लिस्टिंग के मुताबिक, Acerone Liquid S162E4 में 6.5-इंच HD+ (720 x 1,600 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर है। वहीं, Liquid S272E4 में 6.7-इंच डिस्प्ले और MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का कस्टमाइज्ड वर्जन है।

    दोनों फोन Android 14 पर चलते हैं, 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं, और 5,000mAh बैटरी से लैस हैं। Acerone Liquid S162E4 में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और 0.08-मेगापिक्सल सेंसर है, जबकि Liquid S272E4 में 20-मेगापिक्सल मेन सेंसर और 0.3-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर है। दोनों में 5-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर मौजूद है।

    Indkal Technologies के साथ साझेदारी

    पिछले साल Indkal Technologies ने Acer Incorporated के साथ साझेदारी का ऐलान किया था, जिसके तहत भारत में Acer ब्रांडेड स्मार्टफोन्स डिजाइन, मैन्युफैक्चर और सेल किए जाएंगे। कंपनी पहले से ही भारत में Acer TVs के लिए ब्रांडिंग लाइसेंस ले चुकी है।

    ये Acer स्मार्टफोन्स 15,000 रुपये से 50,000 रुपये की कीमत के होंगे। कंपनी का कहना है कि भारतीय ग्राहकों के लिए प्रीमियम क्वालिटी प्रोडक्ट्स लाए जाएंगे, जिनमें शानदार स्पेसिफिकेशन्स, लेटेस्ट हार्डवेयर और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी होगी।

    Acer ब्रांडेड स्मार्टफोन्स भारत में बनाए जाएंगे, जो सरकार की ‘Make in India’ पहल के अनुरूप है। कंपनी ने बताया था कि ये डिवाइसेज़ देशभर में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के ज़रिए खरीदे जा सकेंगे।

    यह भी पढ़ें: Acer के नए स्मार्टफोन्स 25 मार्च को होंगे भारत में लॉन्च, Amazon पर आया टीजर