Aarogya Setu ऐप में आई गड़बड़ी से यूजर्स हुए परेशान, कुछ घंटे बाद हुआ ठीक
Aarogya Setu में आई गड़बड़ी की वजह से इस ऐप ने कुछ समय के लिए काम करना बंद कर दिया था और इसकी शिकायत यूजर्स ने सोशल मीडिया पर की
नई दिल्ली, टेक डेस्क। COVID-19 ट्रैकिंग ऐप Aarogya Setu में कल रात यानि 30 जून को आई गड़बड़ी के बाद इसे कुछ घंटे के लिए बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानी हो रही थी और इसकी शिकायत यूजर्स सोशल मीडिया पर शेयर की। यूजर्स ने अपनी शिकायत में कहा कि इस ऐप को लॉग इन करने में एरर शो हो रहा है। हालांकि Aarogya Setu ने भी बाद में इसकी पुष्टि करते हुए बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि ऐप में आई समस्या पर हमारी तकनीकी टीम कर रही है।
कुछ घंटों के लिए बंद हुआ Aarogya Setu ऐप
यूजर्स ने सोशल मीडिया पर Aarogya Setu ऐप में आई परेशानी के बारे में बताते हुए कहा कि ऐप को लॉगइन नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ने कहा कि यह ऐप क्रेश हो गया है और जल्द ही इसे ठीक किया जाएगा। इसी समस्या की वजह से कुछ घंटों के लिए यह ऐप बंद रहा।
Some users have reported login errors on Aarogya Setu. Our technical teams are on the job. We will be back soon. Sorry for the inconvenience.
— Aarogya Setu (@SetuAarogya) June 30, 2020
— Vivek Kumar 🇮🇳 (@ImVivek999) June 30, 2020
Yes I am also facing the same and it's happened after the New Update......
I have 2 Suggestions please consider
1: Please update no. Of #coronavirus case on time
2: please provide direction of nearby coronavirus affected patient (not exact )so that we take extra precautions
— MR SINGH (@_littel_boy) June 30, 2020
कुछ घंटे बाद हुई Aarogya Setu ऐप की वापसी
Aarogya Setu ऐप में आई परेशानी को लेकर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि 'यूजर्स को Aarogya Setu ऐप को लॉग इन करने में समस्या आ रही है और हमारी तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है। जल्द ही हम वापसी करेंगे।' इसके कुछ ही घंटों बाद कंपनी ने एक और ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि ऐप में समस्या को ठीक कर दिया गया है और यह ऐप वापसी के लिए तैयार है। यूजर्स बिना परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Aarogya Setu ऐप में क्या थी समस्या
Aarogya Setu टीम की ओर से अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आखिर इस ऐप में क्या समस्या हुई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही चर्चा में कहा जा रहा है कि इस ऐप को हैक कर लिया गया था। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।