Aadhaar Card में गलत जानकारी देना पड़ेगा महंगा, सजा के साथ देना पड़ेगा भारी जुर्माना
Aadhaar Card में अगर आप गलत नाम पता फोन नंबर डेट ऑफ बर्थ या कोई दूसरी जानकारी गलत देते हैं तो यह कानूनन अपराध है। इसके साथ ही अगर आप फर्जी डॉक्यूमेंट या फिर किसी दूसरे की आईडी से आधार कार्ड बनवाते हैं तो भी आपको कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको सजा और जुर्माना दोनों देना पड़ सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में आधार कार्ड (Aadhaar Card) बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है। बैंक से लेकर सिम और लगभग सभी सरकारी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी है। क्या आप जानते हैं आधार कार्ड से जुड़ी गलत जानकारी देना या फिर किसी दूसरे का आधार कार्ड इस्तेमाल करना कानूनी अपराध है। इसके लिए सजा और जुर्माना दोनों देना पड़ सकता है। यहां इस आर्टिकल में हम आपको आधार कार्ड में गलत जानकारी देने या इसका दुरुपयोग करने पर क्या सजा या जुर्माना देना पड़ेगा इसके बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Aadhaar Card में गलत जानकारी
Aadhaar Card में अगर आप गलत नाम, पता, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ या कोई दूसरी जानकारी गलत देते हैं तो यह कानूनन अपराध है। इसके साथ ही अगर आप फर्जी डॉक्यूमेंट या फिर किसी दूसरे की आईडी से आधार कार्ड बनवाते हैं तो भी आपको कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा करना पूरी तरह से गैर-कानूनी है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है।
सजा और जुर्माना
आधार में गलत डिटेल देने पर आधार एक्ट 2016 और आईटी एक्ट दोनों के अंतर्गत कार्रवाई होती है। आधार एक्ट की धारा 38 के तहत अगर कोई जानबूझकर किसी अन्य व्यक्ति के आधार कार्ड का यूज करता है तो उसे तीन साल तक की सजा हो सकती है। इसके साथ ही उस व्यक्ति पर 10 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।
इसके साथ ही अगर आप किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की डिटेल बिना उसकी सहमति के अपने पास स्टोर करते हैं या फिर उस जानकारी को किसी दूसरे के साथ शेयर करते हैं तो यह भी कानूनी रूप से गलत है। इसके लिए आधार एक्ट की धारा 39 के तहत 3 साल की जेल और जुर्माना लगाया जा सकता है।
बचाव के लिए क्या करें?
सजा और जुर्माने से बचने के लिए किसी दूसरे के आधार कार्ड का इस्तेमाल न करें। इसके साथ ही दूसरे का आधार कार्ड डाउनलोड भी न करें।
आधार में सुधार के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हैं तो गलत जानकारी न दें। इसके साथ ही फेक डॉक्यूमेंट से किसी तरह का सुधार न करवाएं।
आधार कार्ड फ्रॉड से कैसे बचें?
आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। ऐसे में इसे और इससे जुड़ी डिटेल्स को सुरक्षित रखें। आधार कार्ड बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन को ऑफ रखें। इसके लिए आपको अपने फोन में mAadhaar ऐप या फिर UIDAI की वेबसाइट से इसे बंद कर सकते हैं।
इसके साथ अपने आधार कार्ड से लेटेस्ट मोबाइल नंबर को लिंक करें। अगर कहीं आपका आधार कार्ड इस्तेमाल किया जाता है तो आपको जानकारी मिल जाएगी। अगर आपके आधार कार्ड से किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि हो तो तुरंत UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।