Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फोटोग्राफी का है शौक तो ये 5 ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन हैं बेहद खास

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 01:14 PM (IST)

    फोटोग्राफी किए शौकीन लोगो के लिए यहां हम दे रहें है हाई-टेक स्मार्टफोन जो ड्यूल रियर कैमरा से लैस है

    फोटोग्राफी का है शौक तो ये 5 ड्यूल रियर कैमरा स्मार्टफोन हैं बेहद खास

    नई दिल्ली। मौजूदा समय में मोबाइल कंपनियां स्मार्टफोन में प्रोसेसर के साथ-साथ उनके कैमरे पर भी विशेष ध्यान दे रही हैं। पहले के समय में यूजर फोन की बैटरी लाइफ को ध्यान में रख कर फोन्स खरीदते थे। लेकिन अब यूजर्स स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस, प्रोसेसर के अलावा फोन के कैमरे पर भी विशेष ध्यान देने लगे हैं। कई यूजर्स फोटोग्राफी के लिए DSLR कैमरा के बजाय अच्छे ड्यूल कैमरे को प्राथमिकता देते हैं। यूजर की बढ़ती मांग को देखते हुए मोबाइल कंपनियों ने स्मार्टफोन में दिए जाने वाले कैमरा में बदलाव करने शुरू किये हैं। और यही वजह है कि मोबाइल से फोटोग्राफी करने के लिए कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने आने वाले स्मार्टफोन्स में ड्यूल कैमरा सेटअप का फीचर लेकर आ रही हैं। तो आज हम ऐसे कुछ स्मार्टफोन्स के बारें में बताएंगे जो ड्यूल रियर कैमरा के साथ बाजार में उपलब्ध है..

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईफोन 7 और 7 प्लस

    आईफोन 7 प्लस में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसका सेंसर साइज 1/3 इंच है, फोन के कैमरा में फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस PDAF, OIS और LED फ्लैश दिया गया है। आईफोन 7 स्लो मोशन FHD विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। इसमें दो 2X ऑप्टिकल जूम के साथ दो रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें एक वाइड एंगल लेंस है जबकि दूसरा टेलीफोटो का काम करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 10X तक जूम करने में सक्षम है।

    अन्य फीचर्स: फोन में 4. 7 इंच का डिस्प्ले मौजूद है। जिसका रेजोल्यूशन 750*1334 पिक्सल दिया गया है। फोन में 2 GB रैम दी गई है और 32/ 128/ 256 GB इंटरनल स्टोरेज। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया हैं।

    नूबिया Z17

    फोन में 23 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका कैमरा 2X ऑप्टिकल जूम, 10X डायनामिक जूम, अपर्चर f/1.8 और LED फ्लैश जैसे फीचर से लैस है। फोन में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

    अन्य फीचर्स: नूबिया Z17 स्मार्टफोन के फीचर्स की अगर बात करें तो, इसमें 5.5 इंच फुल HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। यह पहला स्मार्टफोन है जो 8 GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए 3200 mAh की बैटरी दी गई है।

    Honor 8

    फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल टोन एलईडी फ्लैश, लेजर ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.2 और 6पी लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    अन्य फीचर्स: 5.2 इंच की फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दी गई है। हॉनर 8 में 3GB/4GB रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। ये फोन एंड्रायड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

    लेनोवो फैब 2 प्लस

    फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है, जो अपर्चर एफ/2.0 की स्पीड के साथ आता है। साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    अन्य फीचर्स: वहीं, इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 3 GB रैम और 32 GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

    Huawei P10 और P10 Plus:

    फोटोग्राफी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। वहीं, इनका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

    अन्य फीचर्स: P10 में 5.1 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। P10 Plus में 5.5 इंच का 2K डिस्पले दिया गया है। P10 में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दी गई है। वहीं, P10 Plus में 4 GB रैम/64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज दी गई है। P10 में 3200 mAh की बैटरी दी गई है और P10 Plus में 3750 mAh की बैटरी दी गई है।

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं 5 सस्ते 4G स्मार्टफोन, कीमत 8000 रुपये से भी कम

    4100 एमएएच बैटरी और 4 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन की सेल फ्लिपकार्ट पर होगी शुरु

    वीडियो गेम्स खेलने के हैं शौकीन तो ये हैं आपके लिए खास गेम्स