Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000mAh बैटरी और 50MP कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन चीन में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च हो गया है। यह फोन MediaTek Dimensity 8400 Max चिपसेट और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 7000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Tue, 25 Feb 2025 08:30 PM (IST)
    Hero Image
    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो गया है। Realme की Neo सीरीज का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 8400-Max चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 7000mAh की बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यहां हम आपको Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme Neo 7 SE की कीमत

    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ चीन में CNY 1,799 (करीब 22,000 रुपये) में पेश किया गया है। इस फोन के दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत CNY 1,899 (करीब 23,000 रुपये), तीसरा वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत CNY 2,199 (करीब 26,000 रुपये ) और टॉप वेरिएंट 16GB+512GB की कीमत CNY 2,499 (करीब 30,000 रुपये) है। रियलमी का यह फोन Blue Mecha, Dark Armored Cavalry और White Winged God of War कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

    Realme Neo 7 SE की खूबियां

    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन में 6.78-इंच का 1.5K 8T LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 6000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Realme का यह फोन MediaTek Dimensity 8400-Max प्रोसेसर और 16GB तक की रैम के साथ आता है। रियलमी के इस फोन में कूलिंग के लिए 7,700mm स्कावयर वीसी हीट डिसिपेशन एरिया दिया गया है।

    कैमरा ऑफर्स की बात करें तो Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 कैमरा सेंसर दिया है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट करता है। प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर रन करता है।

    Realme Neo 7 SE स्मार्टफोन की कनेक्विटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम, 5G, Beidou, Bluetooth 5.4, GPS, Galileo, GLONASS, A-GNSS, NFC, और Wi-Fi दिया गया है। इसके साथ ही फोन में एक्सेलेरोमीटर, कलर टेंप्रेचर सेंसर, डिस्टेंस सेंसर, लाइट सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, जायरोस्कोप सेंसर, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल और अंडर-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। रियलमी का यह फोन IP69 + IP68 + IP66 रेटिंग के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन में मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, रियलमी के जबरदस्त फोन की जल्द होगी ग्लोबल एंट्री