7000mAh बैटरी और 120W चार्जिंग के साथ लॉन्च होगी Realme GT 7 सीरीज, जल्द करेगा एंट्री
Realme GT 7 सीरीज भारत में 27 मई को लॉन्च होनी वाली है। भारत के साथ-साथ रियलमी इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करेगी। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च होंगे। इस फोन के फीचर्स को कंफर्म करते हुए कंपनी ने बताया कि इसमें 7000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Realme GT 7 सीरीज भारत और ग्लोबल मार्केट में 27 मई को लॉन्च होना है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T लॉन्च हो सकता हैं। कंपनी इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के डिजाइन को टीज कर चुकी है। Realme ने लॉन्च से ठीक पहले बैटरी को टीज करते हुए बताया कि इसमें 7000mAh की बैटरी और 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
यहां हम आपको रियलमी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई जानकारी के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।
Realme GT 7 सीरीज बैटरी और चार्जिंग
Realme GT 7 सीरीज के स्मार्टफोन में 7000mAh की बैटरी और 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। रिपोर्ट्स की माने तो यह बैटरी पैक हमें Realme GT 7 स्मार्टफोन में देखने को मिलेगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि Realme GT 7T स्मार्टफोन अफोर्डेबल रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। Realme GT 7 और Realme GT 7T दोनों स्मार्टफोन भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाएंगे। Realme GT 7 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन को भारत में Amazon, Realme के ऑफिशियल ई-स्टोर और सलेक्टेड ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Realme GT 7 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन - ब्लू, ब्लैक और यल्लो कलर में लॉन्च होगा। इसके साथ ही कंपनी पहले ही साफ कर चुकी हैं कि यह फोन IceSense Graphene टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होगा, जो थर्म कंडक्टिविटी के साथ आएगा और हीट को 360 डिग्री में फैलाएगा और फोन जल्दी ठंडा होगा।
7000mAh Battery + 120W Charging — the ultimate power combo.
Built into the #realmeGT7Series, this duo is set to redefine smartphone endurance.
Launching 27th May, 1:30 PM IST.
Know More:https://t.co/z8Dhu2oiAJhttps://t.co/4yyw2JuPlJ#2025FlagshipKiller #PowerThatNeverStops pic.twitter.com/zpKWv774HN
— realme (@realmeIndia) May 12, 2025
Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड (BIS) पर स्पॉट हो चुके हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के मॉडल नंबर क्रमश: RMX5061 और RMX5085 हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रियलमी के अपकमिंग फोन 8GB की रैम और NFC कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
Realme GT 7 स्मार्टफोन के चाइनीज वेरिएंट की बात करें तो इसमें 7200mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ ही इस फोन में 7,700mm sq VC कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। यह फोन MediaTek Dimensity 9400+ SoC, 6.78-इंच 144Hz full-HD+ OLED डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ आता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।