Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7000mAh बैटरी और 50MP जूम कैमरा वाला स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले पता चली खूबियां

    Updated: Sun, 21 Dec 2025 05:55 PM (IST)

    वनप्लस इन दिनों अपने अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। वनप्लस का यह फोन OnePlus 15T नाम से एंट्री करेगा। यह फोन क्वालकॉम ...और पढ़ें

    Hero Image

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus इन दोनों अपनी अपकमिंग फ्लैगशिप 15 सीरीज के नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। यह अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 15T की ब्रांडिंग के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। यह कंपनी के 15 सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन होगा, जो कॉम्पैक्ट साइज में दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। यहां हम आपको वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OnePlus 15T में क्या होगा खास

    पॉपुलर चाइनीज टिपस्टर Digital Chat Station ने वनप्लस के अपकमिंग OnePlus 15T स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। टिपस्टर ने दावा किया है कि इस फोन के साथ कंपनी मैग्नेटिक स्नैप केस भी ऑफर करेगी। यह फोन ग्रे और व्हाइट कलर के ऑप्शन में लॉन्च होगा।

    15t

    संभावित स्पेसिफिकेशन्स

    OnePlus 15T के बारे में बताया जा रहा है कि इस फोन में 6.3-इंच का 1.5K फ्लैट स्क्रीन दिया जाएगा। संभव है कि यह AMOLED हो। दावा किया जा रहा है कि इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस फोन को मैटल फ्रेम के साथ लाया जाएगा। OnePlus 15T स्मार्टफोन के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलेगा। इसके साथ ही इस फोन में 7000mAh की बैटरी भी दी जा सकती है।

    प्रोसेसर की बात करें वनप्लस के इस फोन को क्वालकॉम के दमदार चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दे सकती है। इसके साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन का प्राइमेरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, जिसके साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा। फोन के फ्रंट कैमरा को लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। वनप्लस का यह फोन 2026 के पहले हाफ में मार्केट में आ सकता है।

    यह भी पढ़ें- 9000mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लाएगा OnePlus, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स