Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला Samsung का फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और खूबियां

    Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन की कीमत 1000 रुपये कम हो गई है। सैमसंग का यह फोन दो वेरिएंट 4GB रैम और 6GB रैम के साथ आता है। लेटेस्ट प्राइस कट के बाद फोन को 10999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और Exynos 850 चिपसेट दिया गया है।

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash GariyaUpdated: Wed, 26 Jul 2023 07:00 AM (IST)
    Hero Image
    6000mAh Battery and 50MP camera samsung phone gets price cut, check price and features

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Samsung के M सीरीज का अफोर्डेबल फोन Galaxy M13 की कीमत में कटौती हुई है। कंपनी ने इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया था। सैमसंग का यह स्मार्टफोन 4G कनेक्टिविटी, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 50MP कैमरा के साथ आता है। यहां हम आपको सैमसंग के इस फोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samsung Galaxy M13 की नई कीमत

    • Samsung ने Galaxy M13 4G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया था। अब कंपनी ने दोनों की कीमत में 1000 रुपये की कटौती की है।
    • कीमत में हुई कटौती के बाद 4GB वेरिएंट को 10,999 रुपये और 6GB वेरिएंट को 12,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।
    • Samsung Galaxy M13 के 4GB रैम और 6GB रैम वेरिएंट को क्रमश: 11,999 रुपये और 13,999 रुपये की कीमत में पेश किया था।
    • सैमसंग का यह फोन Aqua Green, Midnight Blue और Stardust Brown तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

    Samsung Galaxy M13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

    Samsung Galaxy M13 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ LCD Infinity-V डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 2408×1080 पिक्सल है। फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आती है।

    सैमसंग के इस फोन में Exynos 850 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया है। यह फोन 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वेरिएंट और 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है, जिसकी मदद से 1TB तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Samsung Galaxy M13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ फोन में 5MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। इस फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

    सैमसंग के इस अफोर्डेबल फोन में 6000mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ ही यह फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह फोन Android 12 पर रन करता है।