Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र में भी मिलेगी 5G कनेक्टिविटी, Jio ने इंस्टॉल किया टावर

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 06:12 PM (IST)

    रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध क्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में पहला 5G टावर इंस्टॉल किया है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है। इस क्षेत्र में तापमान -50°C से गिर जाता है।

    Hero Image
    सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में अपनी 5G सर्विस शुरु कर दी है। भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स' ने एक एक्स पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। सेना के मुताबिक, जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5G मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4G व 5G सर्विस शुरु कर जियो ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया।

    ऊंचाई पर टावर लगाना रहा कठिन

    इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना बेहद कठिन रहा। सेना ने रसद सहित क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की। तो जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5G तकनीक का उपयोग किया। फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वॉरियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5G टावर स्थापित कर दिया। बताते चलें कि इस क्षेत्र में तापमान -50°C से गिर जाता है। ठंडी हवाएं और बर्फीले तूफान अक्सर यहां आते रहते हैं।

    फ्री प्रीमियम यूट्यूब सब्सक्रिप्शन

    हाल ही में Reliance Jio ने दो साल के लिए फ्री यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने का एलान किया है। इस बेनिफिट का लाभ चुनिंदा JioFiber और Jio AirFiber यूजर्स ले सकते हैं। अगर आप यूट्यूब पर ऐड फ्री एक्सपीरियंस चाहते हैं, ये मौका आपके लिए खास हो सकता है। JioFiber और JioAirFiber के 888 रुपये, 1,199 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान फ्री में YouTube प्रीमियम प्रदान करते हैं।

    जियो के फाइबर प्लान

    1499 रुपये वाला प्लान- इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के लिए 300mbps की रॉकेट जैसी स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।

    999 रुपये वाला प्लान- इस प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें 30 दिन की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। लेकिन स्पीड घटकर 150mbps पर आ जाती है। इनके अलावा जियो के कई और प्लान हैं, जिनमें अलग-अलग सर्विस मिलती हैं।

    यह भी पढ़ें- 6249 रुपये में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन, 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे