6249 रुपये में मिल रहा 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन, 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे
Samsung Galaxy M05 को अमेजन से 6249 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर अच्छी डील मिल रही है। अमेजन रिपब्लिक डे सेल में फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000 mAh की बैटरी दी गई है। आइए जानते हैं ऑफर्स की पूरी डिटेल और स्पेसिफिकेशन।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Amazon Great Republic Day सेल लाइव हो चुकी है। इसमें कई स्मार्टफोन पर अच्छे डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अगर आप 7000 रुपये से कम में नया फोन लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो अमेजन पर Samsung Galaxy M05 बैंक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सेल में फोन को असल कीमत से काफी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इसमें स्पेसिफिकेशन भी अच्छे दिए गए हैं। इस पर क्या डील मिल रही है। आइए जानते हैं।
सस्ते में मिल रहा तगड़ा फोन
Samsung Galaxy M05 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत अमेजन पर 6,249 रुपये है। कंपनी इसे 9,999 रुपये में लेकर आई थी। इस पर 5,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। रिपब्लिक डे सेल में फोन को EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है।
Samsung Galaxy M05: स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के फोन में 60 हर्टज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.7 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है। Galaxy M05 में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है, जिसे ARM Mali-G52 2EEMC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। इसमें 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को जरूरत के हिसाब से 1 टीबी तक एसएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है।
बैटरी और कैमरा सेटअप
फोन को पावर देने के लिए 5000 mAh की मिलती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कैमरा के लिहाज से देखें तो इसमें रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है। फोन में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
Samsung Galaxy M05 स्मार्टफोन में ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi (2.4GHz और 5GHz) के साथ Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही इसमें GPS और USB Type-C का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड-माउंटेंड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इस सेल में कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन ऑफर्स के साथ बेचे जा रहे हैं। साथ ही चुनिंदा बैंकों कार्ड पर डिस्काउंट मिल रहे हैं। सेल में खरीदारी करने पर आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है।
यह भी पढ़ें- OnePlus 13R की सेल लाइव, लेटेस्ट फोन पर मिल रहे तगड़े ऑफर्स; खूबियां भी हैं दमदार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।