Move to Jagran APP

50MP कैमरा, 12GB रैम और 80W फास्ट चार्जिंग वाला Oppo का दमदार 5G फोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत और फीचर्स

OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज का यह फोन कंपनी ने इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था। आइए घटी हुई कीमतों के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Sat, 02 Dec 2023 08:00 AM (IST)Updated: Sat, 02 Dec 2023 08:00 AM (IST)
OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन सस्ता हो गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OPPO Reno 10 Pro 5G स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है। ओप्पो रेनो 10 सीरीज का यह फोन कंपनी ने इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया है। ओप्पो के Reno 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत में 2000 रुपये दाम घटाए हैं। कंपनी ने हाल में चीन में Reno 11 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की प्लानिंग आने वाले दिनों इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने की है।

loksabha election banner

OPPO Reno 10 Pro 5G की नई कीमत

  • OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 39,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।
  • कीमत में कटौती के बाद OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
  • Reno 10 Pro स्मार्टफोन को नई कीमत में ऑफलाइन और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- Apple ने सभी iPhone यूजर्स के लिए पेश किया iOS 17.1.2, टलेगा पर्सनल इंफॉर्मेंस चोरी होने का खतरा; ऐसे करें अपडेट

OPPO Reno 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.74-इंच का OLED AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर: ओप्पो के इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है।

कैमरा: OPPO Reno 10 Pro स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 32MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा दिया गया है। बात करें सेल्फी कैमरा की तो इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

सॉफ्टवेयर: ओप्पो का Reno 10 Pro स्मार्टफोन Android 13 पर आधारित ColorOS 13.1 पर रन करता है।

बैटरी: Oppo Reno 10 Pro स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी है, जो 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट के साथ आता है।

यह भी पढ़ें- Nothing Phone 2 की कीमत में हुई 5 हजार रुपये की कटौती, इन स्टोरेज पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट; जानें ऑफर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.