Move to Jagran APP

Nothing Phone 2 की कीमत में हुई 5 हजार रुपये की कटौती, इन स्टोरेज पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट; जानें ऑफर

Nothing Phone 2 Price Cut अब फ्लिपकार्ट पर बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39999 रुपये में उपलब्ध है। नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC चिपसेट पर रन करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और इसमें 4700mAh की बैटरी है। स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट में 5 हजार रुपये की कटौती की गई है।

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Fri, 01 Dec 2023 07:30 PM (IST)Updated: Fri, 01 Dec 2023 07:30 PM (IST)
हैंडसेट अब फ्लिपकार्ट पर बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये में उपलब्ध है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। नथिंग फोन 2 को इस साल जुलाई में यूके ब्रांड के दूसरे स्मार्टफोन के रूप में भारत में लॉन्च किया गया था । लॉन्च के छह महीने बाद, कार्ल पेई के नेतृत्व वाले यूके स्थित स्टार्टअप ने फोन की कीमत में बड़ी कटौती की घोषणा की है।

loksabha election banner

हैंडसेट अब फ्लिपकार्ट पर बेस 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 39,999 रुपये में उपलब्ध है। नथिंग फोन 2 स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC चिपसेट पर रन करता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और इसमें 4,700mAh की बैटरी है।

Nothing Phone 2 की कीमत में 5 हजार की कटौती

नथिंग फोन (2) का बेस स्टोरेज वैरिएंट, जिसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है, अब ₹44,999 से कम होकर 39,999 रुपये में उपलब्ध है। 12/256GB वैरिएंट, जो 49,999 रुपये में लॉन्च हुआ था, अब 44,999 रुपये में उपलब्ध है, और 12G/512GB मॉडल की कीमत अब 54,999 रुपये से कम होकर ₹49,999 हो गई है। फ़ोन (2) भारत में फ्लिपकार्ट और चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक रिटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें: Netflix यूजर स्मार्टफोन में फ्री खेल पाएंगे GTA Vice City Game गेम, यहां जानें क्या है तरीका

Nothing Phone 2 की स्पेसिफिकेशन

नथिंग फोन (2) में 6.7-इंच FHD+ 120Hz LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। सका मिडफ्रेम पूरी तरह से 100% रिसाइकिल एल्यूमीनियम से बना है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट के साथ आता है। फोन में 4700mAh की बैटरी है जो 45W PD फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ये भी पढ़ें: 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Tecno का नया फोन, मिलेगा iPhone जैसा डिजाइन

कैमरा की बात करें तो फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और सैमसंग JN1 सेंसर के साथ एक 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.