Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया Moto E13 का नया अवतार, कीमत भी है बेहद कम

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 06:30 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी मोटोरोला ने Moto E13 स्मार्टफोन का नया मॉडल लॉन्च किया है। मोटोरोला का यह फोन 6999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। दरअसल कंपनी ने फोन को इस साल फरवरी में दो वेरिएंट्स 2 GB रैम और 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। अब फोन को 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।

    Hero Image
    5000mAh बैटरी, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आया Moto E13 का नया अवतार

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Motorola ने भारत में Moto E13 स्मार्टफोन का नया मॉडल लॉन्च किया है। मोटोरोला का यह फोन 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। कंपनी ने फोन इस साल फरवरी में दो वेरिएंट्स : 2 GB रैम और 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज के साथ पेश किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कंपनी ने फोन को 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। यहां हम आपको फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    Moto E13 स्पेसिफिकेशन्स

    • मोटोरोला का यह नया स्मार्टफोन 6.5-इंच HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रेज्योलुशन 720 x 1600 पिक्सल, आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और रिफ्रेश रेट 90 Hz है।
    • मोटोरोला के फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 MC2 650MHz GPU दिया गया है। यह फोन 8GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन की स्टोरेज MicroSD से 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।
    • इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। Moto E13 स्मार्टफोन Android 13 पर रन करता है।
    • यह फोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), Bluetooth 5.0, GPS, और USB Type-C दिया गया है।
    • कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 13 MP का सिंगल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेल्फी कैमरा के लिए 5 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    Moto E13 की कीमत

    लेटेस्ट Moto E13 स्मार्टफोन का 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन कॉस्मिक ब्लैक, औरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को 8,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह फोन फ्लिपकार्ट पर 16 अगस्त से खरीदा जा सकता है।