Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5000mAh बैटरी, 150W फास्ट चार्जिंग और 24GB रैम के साथ OnePlus ने लॉन्च किया स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 16 Aug 2023 04:18 PM (IST)

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी OnePlus ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन पेश कर दिया है। वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है। मालूम हो कि वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई थी। कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है।

    Hero Image
    5000mAh बैटरी, 150W फास्ट चार्जिंग और 24GB रैम के साथ OnePlus ने लॉन्च किया स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। OnePlus ने अपने ग्राहकों का इंतजार खत्म करते हुए OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च कर दिया है। वनप्लस ने अपना नया स्मार्टफोन गेमर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है।

    मालूम हो कि वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन को लेकर मार्केट में लंबे समय से चर्चा बनी हुई थी। इस आर्टिकल में OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत तक की जानकारी दे रहे हैं।

    OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले: OnePlus Ace 2 Pro को 6.74 इंच के FHD+ एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लाया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है।
    • प्रोसेसर: OnePlus Ace 2 Pro को Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाया गया है।
    • रैम और स्टोरेज: OnePlus Ace 2 Pro को तीन वेरिएंट 12GB + 256GB, 16GB + 512GB और 24GB + 1TB में लाया गया है।
    • कैमरा: OnePlus Ace 2 Pro को ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP+8MP+2MP के साथ लाया गया है। फोन में 16MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
    • बैटरी और चार्जिंग: OnePlus Ace 2 Pro को 5,000mAh बैटरी और 150W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन मात्र 17 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

    OnePlus Ace 2 Pro की कीमत

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    • OnePlus Ace 2 Pro के 12GB + 256GB बेस मॉडल को CNY 2,999 ( 34,400 रुपये) में लॉन्च किया है।
    • OnePlus Ace 2 Pro के 16GB + 512GB मॉडल को CNY 3,399 ( 39,000 रुपये) में लॉन्च किया है।
    • OnePlus Ace 2 Pro के 24GB + 1TB मॉडल को CNY3,999 ( 45,900 रुपये) में लॉन्च किया है।

    फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। हालांकि, फोन 23 अगस्त को पहली सेल में पेश किया जाएगा। बता दें वनप्लस का नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro फिलहाल चीन में लॉन्च हुआ है। फोन के ग्लोबल लॉन्च को लेकर अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।