Lava ला रहा 4GB+4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला सबसे सस्ता फोन, दाम 5500 रुपये से भी कम
लावा ने बीते दिनों ही अपने भारतीय ग्राहकों के लिए अपनी ब्लेज सीरीज का एक नया फोन Lava Blaze 3 5G लॉन्च किया है। इस फोन के बाद कंपनी एक और सस्ता फोन ला रही है। इस बार लावा का नया फोन कंपनी की o series में लाया जा रहा है। लावा का अपकमिंग फोन Lava O3 है जिसका लॉन्च प्राइस 6 हजार रुपये से भी कम रखा गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। घर के किसी सदस्य के लिए एक सस्ता फोन खरीदना चाह रहे हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश कर सकती है। आप 6 हजार रुपये से भी कम में एक नया स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। जी हां, लावा अपने भारतीय ग्राहकों के लिए एक सस्ता फोन लॉन्च कर रहा है। लावा का नया फोन कंपनी की O Series में लाया जा रहा है। इस सीरीज में कंपनी पहले से ही O1 और O2 फोन लाती है। अब Lava O3 फोन लाया जा रहा है। कंपनी ने इस फोन का लैंडिंग पेज ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव कर दिया है। फोन लॉन्च किए जाने से पहले ही फोन के कुछ स्पेक्स को लेकर भी जानकरियां दी गई हैं।
Lava O3 फोन की हो रही एंट्री
लावा का नया फोन वर्चुअल रैम के साथ लाया जा रहा है। फोन 4GB+4GB रैम से लैस होगा। इसके अलावा, कंपनी कंफर्म कर चुकी है कि अपकमिंग फोन 64GB रोम के साथ एंट्री लेगा। इस फोन की सेल को लेकर भी जानकारी दी गई है। फोन की पहली सेल 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे लाइव होने जा रही है।
Lava O3 फोन की कितनी होगी कीमत
Lava O3 फोन की कीमत की बात करें तो इस फोन को कंपनी 5,499 रुपये लॉन्च प्राइस के साथ पेश करेगी। पहली सेल में इस फोन की बताई गई कीमत पर खरीदारी अमेजन से की जा सकेगी। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि इस फोन की यह कीमत बैंक ऑफर के साथ रहेगी।
ये भी पढ़ेंः Lava ने चुपके से लॉन्च किया एक सस्ता 5G Smartphone, 10 हजार रुपये से कम है दाम
Lava Blaze 3 5G हो चुका है लॉन्च
बता दें, बीते दिनों ही लावा ने Lava Blaze 3 5G फोन लॉन्च किया है। इस डिवाइस को कंपनी ने सेगमेंट के पहले वाइब लाइट वाले फोन (lava Segment First VIBE Light Phone) के रूप में पेश किया है। फोन 13 सितंबर को लॉन्च हो चुका है। यह फोन एक प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन के साथ आता है। फोन की खरीदारी अमेजन से की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।