शादी, इंस्टाग्राम और ठगी... 24 साल की लड़की ने ऐसे गंवाए 6 लाख, आप भी हो सकते हैं शिकार
बेंगलुरु की 24 वर्षीय महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फर्जी ज्योतिषी के झांसे में आकर करीब 6 लाख रुपये गंवा दिए। महिला दरअसल अपनी शादी के बारे में सलाह मांग रही थी। इसी बहाने फर्जी ज्योतिषी ने ज्योतिषीय अनुष्ठानों और पूजा-पाठ के नाम पर ठगी की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में विस्तार से।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु की एक 24 साल की महिला ने इंस्टाग्राम पर मिले एक फेक एस्ट्रोलॉजर के झांसे में आकर लगभग 6 लाख रुपये गंवा दिए। द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला अपनी शादी के बारे में सलाह ले रही थी। ऐसे में ज्योतिषीय अनुष्ठानों और पूजा के बहाने उनसे बड़ी रकम वसूली गई।
ये था इंस्टाग्राम प्रोफाइल
पीड़ित, प्रिया (बदला हुआ नाम) इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी की रहने वाली हैं और एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं। प्रिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें ठगा गया। 5 जनवरी को, उन्हें 'splno1indianastrologer' नाम का एक इंस्टाग्राम प्रोफाइल मिला, जिसमें एक अघोरी बाबा की तस्वीर थी और एस्ट्रोलॉजी में एक्सपर्टीज का दावा किया गया था। अपने फ्यूचर के बारे में जानने के लिए, प्रिया ने अकाउंट को मैसेज किया और एक आदमी ने उससे कॉन्टैक्ट किया जिसने खुद को विजय कुमार बताया।
छोटा था पहला पेमेंट
WhatsApp के जरिए नाम और डेट ऑफ बर्थ शेयर करने के बाद, कुमार ने प्रिया को बताया कि उनकी लव मैरिज होगी लेकिन उनकी कुंडली में कुछ एस्ट्रोलॉजिकल दिक्कत दिखाई दे रहे हैं। फिर कुमार ने स्पेशल पूजा करके इन दिक्कतों को दूर करने की पेशकश की और बदले में फीस मांगी। पहला पेमेंट 1,820 रुपये था। छोटा लगने पर प्रिया बिना किसी हिचकिचाहट के मान गई और एक डिजिटल पेमेंट ऐप के जरिए पेमेंट ट्रांसफर कर दी।
हालांकि, ये डिमांड की एक सीरीज की शुरुआत थी। समय के साथ, कुमार प्रिया से कहता रहा कि उसकी भलाई और भविष्य में वैवाहिक जीवन के लिए और पूजा जरूरी है। हर बार, उसने एडिशनल पेमेंट मांगा। जब तक प्रिया को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है, तब तक वह फ्रॉडस्टर को लगभग 6 लाख रुपये दे चुकी थी।
खुदकुशी की धमकी
मामला तब बिगड़ गया जब प्रिया ने अपने पैसे वापस मांगे। कुमार ने 13,000 रुपये लौटा दिए लेकिन उसे चेतावनी दी कि अगर वह बाकी रकम मांगती रही तो वह खुदकुशी कर लेगा और अपने सुसाइड नोट में उसका नाम लिख देगा। इसके बाद, उसे प्रशांत नाम के एक आदमी का फोन आया, जिसने खुद को एडवोकेट बताया। उसने उसे बताया कि पैसे वापस करने के प्रेशर के कारण कुमार आत्महत्या करने की कगार पर है, जिससे उसकी परेशानी बढ़ गई।
पुलिस कर रही है जांच
तब जाकर प्रिया को ये महसूस हुआ कि वे एक बड़े स्कैम का शिकार हुईं हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया। एक सीनियर पुलिस ऑफिसर के मुताबिक, ये मामला साइबर क्रिमिनल्स का काम लगता है, जिसमें कोई रियल एस्ट्रोलॉजर या एडवोकेट शामिल नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 318 के तहत मामला दर्ज किया है, जो धोखाधड़ी से संबंधित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ऐसे में यूजर्स को इस तरह की घटनाओं के लिए सावधान रहना चाहिए। इंस्टाग्राम पर किसी अनजान से बातचीत करने से पहले सोचना चाहिए और किसी भी कीमत पर पैसे देने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: फोन का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे हैकर्स, Android 16 में मिलेगा तगड़ा सिक्योरिटी फीचर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।