Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन का बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे हैकर्स, Android 16 में मिलेगा तगड़ा सिक्योरिटी फीचर

    Android 16 में गूगल नया सिक्योरिटी फीचर जोड़ेगा। जो कॉल के दौरान सेंसेटिव सेटिंग्स को बदलने से रोकेगा और साइडलोडिंग ऐप्स को डिसेबल करेगा। इससे स्कैमर्स के लिए ठगी करना मुश्किल होगा। इसके अलावा एक्टिव फोन कॉल के दौरान एक्सेसिबिलिटी सर्विस को भी डिसेबल किया जाएगा। Android 16 में मल्टीटास्किंग सपोर्ट बेहतर प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट्स भी शामिल किए जाएंगे।

    By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Wed, 19 Feb 2025 01:00 PM (IST)
    Hero Image
    जल्द आ रहा है एंड्रॉइड 16 अपडेट

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन होने वाले स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कैमर्स ने लोगों को चंगुल में फंसाने के नए-नए तरीके इजाद कर लिए हैं। AI की वजह स्कैम करना और भी आसान हो गया है। हालांकि, इस तरह के ठगी के मामलों पर नकेल कसने के लिए गूगल ने बड़ी तैयारी कर ली है। कंपनी अगले ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ एक ऐसा फीचर देगी, जो सेफ्टी और प्राइवेसी को पहले से काफी बेहतर बना देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Android 16 में मिलेगा फीचर

    इस तरह के स्कैम करना आसान नहीं होगा। Android 16 में नया सिक्योरिटी फीचर मिलेगा, जो कॉल के दौरान सेंसेटिव सेटिंग्स बदलने से रोकेगा। यूजर के फोन का एक्सेस लेने के लिए स्कैमर्स कई तरह के तिकड़म अपनाते हैं। अगर वह इसमें सफल हो जाते हैं तो फिर स्कैम को अंजाम देते हैं। हालांकि नया फीचर मिलने के बाद ऐसा पॉसिबल नहीं होगा।

    एंड्रॉइड 16 के साथ गूगल साइडलोडिंग ऐप्स को डिसेबल करने की प्लानिंग कर रहा है। यह एक ऐसा प्रोसेस है जिसमें यूजर्स को उन ऐप्स को इंस्टॉल करने की परमिशन मिलती है, जो उनके लिए सही नहीं है। हालांकि, फीचर मिलने के बाद यूजर्स को जाने-अनजाने में इसकी परमिशन नहीं देनी पड़ेगी।

    हैकर्स की आएगी शामत

    साइडलोडिंग ऐप्स को ब्लॉक करने के अलावा Google का कहना है कि Android 16 एक्टिव फोन कॉल के दौरान एक्सेसिबिलिटी सर्विस को भी डिसेबल कर देगा, जो हैकर्स के लिए मेन टूल है। यह हैकर्स को स्क्रीन का कंटेंट पढ़ने और डिवाइस को कंट्रोल करने की परमिशन देता है।

    एंड्रॉइड 15 के साथ पेश किए गए एडवांस सिक्योरिटी फीचर वर्तमान में Android 16 बीटा 2 पर उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि उन्हें ऑपरेटिंग सिस्टम के फाइनल वर्जन में भी देखा जाएगा। गूगल ने पिछले साल Android 15 को रोलआउट करने के साथ कई नए फीचर्स की पेशकश की थी। इनसे स्कैमर्स के लिए फेक ऐप का यूज करना मुश्किल हो गया।

    Android 16 रिलीज टाइमलाइन

    • डेवलपर प्रीव्यू 1 - 18 नवंबर 2024
    • पब्लिक बीटा 1 - 23 जनवरी 2025
    • प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी - मार्च 2025 (संभावित)
    • फाइनल स्टेबल वर्जन - मई 2025 के बाद

    Android 16 का अपडेट सबसे पहले Google Pixel डिवाइसेस के लिए पेश किया जाएगा। इसके बाद Samsung, OnePlus, Xiaomi, Vivo और दूसरी स्मार्टफोन कंपनियां अपने यूजर्स के लिए इसका अपडेट रोलआउट करेंगे।

    Android 16 में क्या होगा खास?

    • लाइव प्रोग्रेस इंडिकेटर
    • फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए बेहतर मल्टीटास्किंग सपोर्ट
    • एडवांस प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट
    • थर्ड-पार्टी कैमरा ऐप्स में नाइट मोड
    • बैटरी लाइफ और परफॉर्मेंस इंप्रूवमेंट

    यह भी पढ़ें- Huawei ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, ऑफर करेगा 10.2-इंच की बड़ी स्क्रीन; करीब 3 लाख है कीमत