Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    66W चार्जिंग स्पीड और 16GB Ram वाले इस फोन का बदल गया अंदाज, डिवाइस पर 18 हजार से ज्यादा की कर सकते हैं बचत

    Smartphone Deal लावा अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करता है। कंपनी का Lava Agni 2 5G एक पॉपुलर 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये पड़ती है। कंपनी ने फोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। Lava Agni 2 5G फोन को Glass Heather और Glass Iron में लाया गया है।

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Sun, 22 Oct 2023 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    66W चार्जिंग स्पीड और 16GB Ram वाला फोन अब नए कलर में

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। लावा अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करता है। कंपनी का Lava Agni 2 5G एक पॉपुलर 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये पड़ती है। कंपनी ने फोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Agni 2 5G अब दो नए कलर में

    लावा का यह पॉपलुर स्मार्टफोन Lava Agni 2 5G तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने हाल ही में फोन को दो नए कलर ऑप्शन में पेश किया है।

    फोन को Glass Heather और Glass Iron में लाया गया है। इसके अलावा, फोन को Glass Viridian कलर में भी खरीद सकते हैं।

    Lava Agni 2 5G पर डिस्काउंट डील

    • Lava Agni 2 5G को अमेजन से खरीदते हैं तो HDFC Bank Credit Card से खरीदारी करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
    • Lava Agni 2 5G फोन को EMI ट्रांजेक्शन पर OneCard Credit Card से खरीदते हैं तो 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
    • Lava Agni 2 5G फोन को EMI ट्रांजेक्शन पर HDFC Bank Debit Card से खरीदते हैं तो 750 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
    • Agni 2 5G फोन को Non- EMI ट्रांजेक्शन पर Bank of Baroda Credit Card से खरीदते हैं तो 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
    • Lava Agni 2 5G फोन की खरीदारी पुराना फोन देकर एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो फोन पर 18,850 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः Lava Blaze Pro 5G vs Nokia G42 5G: कीमत से लेकर रैम और स्टोरेज तक, एक-दूसरे से कितने अलग हैं ये Smartphone

    Lava Agni 2 5G फोन के स्पेसिफिकेशन

    • प्रोसेसर- Dimensity 7050 प्रोसेसर
    • डिस्प्ले- 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
    • रैम और स्टोरेज- 8GB+8GB रैम और 256GB स्टोरेज
    • कैमरा- 50MP क्वाड कैमरा सेटअप, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ, 16MP फ्रंट
    • बैटरी- 4700mAh बैटरी और 66w चार्जिंग स्पीड