Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: कौन-सा फोन है पैसा वसूल; कीमत से लेकर सेल्फी कैमरा तक एक-दूसरे अलग Smartphone

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 03 Oct 2023 08:00 PM (IST)

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+ अगर आप 15 हजार रुपये तक में एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो दोनों ही न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन को चेक कर सकते हैं। लावा अपने नए फोन की सेल आज 12 बजे लाइव कर चुका है। वहीं itel अपने फोन की पहली सेल 6 अक्टूबर को होने जा रही है। दोनों ही फोन एक-दूसरे से कई स्पेसिफिकेशन को लेकर अलग हैं।

    Hero Image
    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+ दोनों न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन में आखिर कौन-सा ज्यादा बेहतर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava और itel ने सितंबर के आखिरी हफ्ते में ही भारतीय यूजर्स को नए फोन का तोहफा दिया है। दोनों ही कंपनियों के स्मार्टफोन एक ही बजट सेगमेंट में आते हैं।

    अगर आप 15 हजार रुपये तक में एक बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो दोनों ही न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन को चेक कर सकते हैं। लावा अपने नए फोन की सेल आज 12 बजे लाइव कर चुका है।

    वहीं, itel अपने फोन की पहली सेल 6 अक्टूबर को होने जा रही है। ऐसे में इस आर्टिकल में दोनों ही स्मार्टफोन के बीच के अंतर को समझने की कोशिश कर सकते हैं-

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: कीमत

    सबसे पहले कीमत की बात करें तो लावा का नया स्मार्टफोन 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, दूसरी ओर itel S23+ को 13999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: प्रोसेसर

    लावा का नया स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। itel S23+ को T616 octa core प्रोसेसर के साथ लाया गया है।

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: रैम और स्टोरेज

    लावा का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन (8GB+8GB) वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है। फोन में 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। वहीं, itel S23+ को भी (8GB + 8GB) वर्चुअल रैम के साथ लाया गया है, लेकिन फोन में 256GB स्टोरेज मिलती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: डिस्प्ले

    Lava Blaze Pro 5G को 6.78 IPS LCD स्क्रीन के साथ लाया गया है। फोन में FHD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। itel S23+ को एमोलेड 3D कर्व्ड स्क्रीन के साथ लाया गया है। फोन में 6.78 FHD+ डिस्प्ले मिलता है।

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: कैमरा

    लावा का न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Lava blaze Pro 5G 50MP कैमरे के साथ आता है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP कैमरा मिलता है। itel S23+ को 50MP डुअल रियर कैमरे के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32MP कैमरा मिलता है।

    Lava blaze Pro 5G vs itel S23+: बैटरी

    Lava Blaze Pro 5G को 5000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है। itel S23+ फोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ लाया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Make In India: iPhone के बाद Google Chromebooks भी होंगे भारत में मैन्युफैक्चर, सुंदर पिचाई ने खुद लगाई मुहर