15000 रुपये सस्ता हुआ Pixel 8a, दमदार कैमरे के साथ मिलेंगे गूगल के तगड़े AI फीचर्स के मजे
Google Pixel 9a स्मार्टफोन के जल्द लॉन्च होने की उम्मीद है। गूगल के इस फोन के लॉन्च होने से पहले ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Google Pixel 8a स्मार्टफोन की कीमत कम हो गई है। इस फोन को अब 37999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। गूगल पिछले साल इस फोन को 52999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Google को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी a-सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह फोन उसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज का अफोर्डेबल मॉडल Pixel 9a होगा, जो रिडिजाइन कैमरा मॉड्यूल और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले फ्लिपकार्ट पर पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel 8a की कीमत कम हो गई है। इस प्राइस कट के बाद गूगल के इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन डील और डिस्काउंट के साथ 35000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो गूगल का यह फोन आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सती है। यहां हम आपको Google Pixel 8a स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Google Pixel 8a डिस्काउंट
Google Pixel 8a स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 52999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। हालांकि, गूगल के इस फोन को अब बॉयर्स डिस्काउंट के साथ 37999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर का भी बेनिफिट लिया जा सकता है।
Flipkart की लिस्टिंग के मुताबिक, HDFC Bank Credit Card के साथ ईएमआई ट्रांसजेक्शन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत तक का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। वहीं, अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं, तो एडिशनल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। कुछ पुराने मॉडल पर कंपनी 2000 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी दे रही है।
Google Pixel 8a की खूबियां
Google Pixel 8a स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000nits तक की है। Pixel 8a स्मार्टफोन में Google Tensor G3 प्रोसेसर दिया गया है, जो 8GB RaM के साथ अनमैच परफॉर्मेंस ऑफर करता है। इसके साथ ही इस फोन में एडवास एआई फीचर्स भी मिलते हैं। गूगल के इस फोन के लिए 7 मेजर एंड्रॉइड अपग्रेड ऑफर किए जाएंगे।
कैमरा सेटअप की बात करें तो गूगल पिक्सल 8ए स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। गूगल पिक्सल स्मार्टफोन में 4492 mah की बैटरी दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।