Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12K क्वालिटी में शूट हुआ न्यूयॉर्क सिटी का वीडियो, एचडी क्वालिटी से 48 गुना बेहतर

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Mon, 21 May 2018 11:58 AM (IST)

    सिनेमेटोग्राफर फिल हॉलैंड ने इस वीडियो में न्यूयॉर्क सिटी को एरियल व्यू से दिखाया है।

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अभी तक आपने फुल एचडी, 4K या 6K क्वालिटी के वीडियो देखे होंगे, लेकिन अब 12K क्वालिटी का वीडियो आ गया है। जी हां, अमेरिकी सिनेमेटोग्राफर फिल हॉलैंड ने 12K क्वालिटी में न्यूयॉर्क शहर का एक वीडियो शूट किया है। इसके लिए फिल ने 3 रेड मोनस्ट्रो 8K विस्टा विजन कैमरों का इस्तेमाल किया। इस वीडियो में न्यूयॉर्क शहर की हर डिटेल को आराम से देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचडी वीडियो से 48 गुना बेहतर

    वीडियो के बारे में फिल ने लिखा है कि मैं पिछले कुछ सालों से लॉन्ग फॉर्म, हाई रिजॉल्यूशन, लार्ज फॉर्मेट सिनेमेटोग्राफी में स्पेशलाइज कर रहा हूं। इस बार हमने पहली बार एरियल एंगल से 3 रेड मोनस्ट्रो 8K विस्टा विजन कैमरों के साथ 645 मीडियम फॉर्मेट फिल्म के सेंसर साइज की 100 मेगापिक्सल मोशन पिक्चर प्रोसेस की है। इन कैमरों से शूट हुई 12K वीडियो का रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल एचडी के रेजोल्यून से 48.5 गुणा बेहतर है।

    हाई रेजोल्यूशन पर होगा वीडियो शूट

    आपको बता दें कि अभी से पहले 4K तक की क्वालिटी में वीडियो शूट होते रहे हैं। हालांकि, कुछ मीडिया हाउस अब इस क्वालिटी से भी एडवांस क्वालिटी के वीडियो शूट करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी नेटफ्लिक्स इसका पहला उदाहरण है। नेटफ्लिक्स ने कुछ समय पहले 'हाउस ऑफ कार्ड्स' की शूटिंग 6K में की थी। तब यह एकमात्र ऐसी सीरीज थी जो इस क्वालिटी में शूट हुई थी। बता दें, 4K वीडियो का रेजोल्यूशन ट्रेडिशनल एचडी वीडियो से 4 गुना बेहतर होता है। वहीं 6K में यह रेजोल्यून 9 गुना तक बेहतर हो जाता है।

    यह भी पढ़ें:

    जियो ने उतारा रोजाना 5GB डाटा वाला प्लान, एयरटेल के इस प्लान से होगा मुकाबला

    केन्द्र सरकार जल्द लाएगी नई ड्रोन पॉलिसी, यात्रियों की संख्यां 5 गुना बढ़ाने का लक्ष्य

    अमेजन पर वनप्लस 6 की सेल शुरू, नोकिया X से होगी सीधी टक्कर