Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    12 GB RAM और 5000 mAh बैटरी वाले Moto G84 5G की कल होने जा रही पहली सेल, जानें ऑफर डिटेल्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 07 Sep 2023 02:11 PM (IST)

    Moto G84 5G smartphone first sale On 8 september 2023 Moto G84 5G को हाल ही में भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। कल Moto G84 5G की पहली सेल होने जा रही है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारियों में हैं तो मोटोरोला के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Moto G84 5G को पहली सेल में स्पेशल ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

    Hero Image
    12 GB RAM और 5000 mAh बैटरी वाले Moto G84 5G की कल होने जा रही पहली सेल

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Moto G84 5G को हाल ही में भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है। कल Moto G84 5G की पहली सेल होने जा रही है।

    अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारियों में हैं तो मोटोरोला के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Moto G84 5G को पहली सेल में स्पेशल ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं। मोटोरोला के इस फोन को कंपनी अल्ट्रा थिन और लाइट वेट डिजाइन के साथ पेश करती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Moto G84 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

    • डिस्प्ले: 6.55 इंच Full HD+डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300nits पीक ब्राइटनेस
    • प्रोसेसर: Snapdragon 695 Processor
    • रैम और स्टोरेज- 12 GB RAM और 256 GB ROM
    • कैमरा-50MP + 8MP मेन और 16MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी- 5000 mAh और 30W चार्जिंग सपोर्ट
    • कलर- Viva Magenta, Marshmallow Blue और Midnight Blue

    ये भी पढ़ेंः 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाला मोटोरोला का सस्ता फोन हुआ लॉन्च; जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

    Moto G84 5G स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर डिटेल्स

    Moto G84 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने सिंगल वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। Moto G84 5G स्मार्टफोन के 12 GB RAM और 256 GB ROM वेरिएंट को 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

    • Moto G84 5G स्मार्टफोन की कल होने जा रही पहली सेल में फोन को 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
    • Moto G84 5G स्मार्टफोन पर ICICI Bank Card के साथ पूरे 1000 रुपये का डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।
    • Moto G84 5G स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर में 1000 रुपये के ऑफ का फायदा भी लिया जा सकता है।

    कितने बजे लाइव होगी Moto G84 5G स्मार्टफोन की सेल

    Moto G84 5G स्मार्टफोन की पहली सेल कल यानी 8 सितंबर को होने जा रही है। सेल कल दोपहर 12 बजे लाइव होगी। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से की जा सकती है।

    ये भी पढ़ेंः 3840Hz डिमिंग डिस्प्ले वाला Honor 90 भारत में इस दिन होने जा रहा लॉन्च, इन खूबियों के साथ आएगा Smartphone