itel P55 5G: 12GB रैम और 50MP कैमरा वाले फोन की पहली सेल हुई लाइव, तगड़े डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं डिवाइस
itel P55 5G First Sale Today 10 हजार से कम कीमत में आने वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। जी हां हम यहां itel P55 5G की ही बात कर रहे हैं। itel के न्यूली लॉन्च्ड फोन की पहली सेल आज से शुरू हो चुकी है। यह नया स्मार्टफोन 12GB रैम तक के ऑप्शन के साथ लाया गया है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 10 हजार से कम कीमत में आने वाले सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं। जी हां, हम यहां itel P55 5G की ही बात कर रहे हैं। itel के न्यूली लॉन्च्ड फोन की पहली सेल आज से शुरू हो चुकी है।
अगर आपका बजट में 10 हजार से कम है तो ये नया स्मार्टफोन आपके लिए एक अच्छी डील साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में itel P55 5G की पहली सेल से जुड़ी जानकारी ही दे रहे हैं-
itel P55 5G की कीमत और डिस्काउंट डील
itel P55 5G के 5000mAh बैटरी वाले फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 9699 और टॉप वेरिएंट की कीमत 9999 रुपये रखी गई है। फोन की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है।
- itel P55 5G फोन की खरीदारी SBI Credit Card से करते हैं तो 1250 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- itel P55 5G फोन की खरीदारी SBI Dedit Card से करते हैं तो 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।
- itel P55 5G फोन की खरीदारी पुराना फोन एक्सचेंज करवा कर करते हैं तो 9400 रुपये का मैक्सिमम डिस्काउंट पा सकते हैं।
बैंक ऑफर डिस्काउंट के लिए जरूरी होगा कि आप एसबीआई कार्ड से मिनिमम 5000 रुपये की खरीदारी करें।
itel P55 5G के स्पेसिफिकेशन
प्रोसेसर-MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट
डिस्प्ले-6.6 इंच IPS LCD display, HD+ रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट
कैमरा- 50 MP AI डुअल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा
रैम और स्टोरेज- (4GB+4GB रैम+64GB स्टोरेज) (6GB+6GB रैम+128GB स्टोरेज)
बैटरी -5000mAh Battery और 18W टाइप सी फास्ट चार्जिंग फीचर
कलर-Mint Green, Galaxy Blue
ऑपरेटिंग सिस्टम- Android 13
कब लाइव हुई itel P55 5G की पहली सेल
itel P55 5G की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से लाइव हुई है। नए फोन की खरीदारी अमेजन और itel की ऑफिशियल वेबसाइट से की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।