Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    128GB स्टोरेज के साथ आया Infinix Smart का नया वेरिएंट, जानें 5000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत और खूबियां

    By Subhash GariyaEdited By: Subhash Gariya
    Updated: Mon, 31 Jul 2023 06:58 PM (IST)

    Infinix Smart 7 स्मार्टफोन का 128 GB वेरिएंट लॉन्च हो गया है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में इस फोन को 4 GB रैम के साथ 64 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ पश किया था। नया वेरिएंट फ्लिपकार्ट से मात्र 7999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में 13MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

    Hero Image
    Infinix Smart 7 128GB Storage Variant Launched in India.

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Infinix ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन Infinix Smart 7 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को फरवरी में पेश किया था। इनफिनिक्स का यह फोन 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया था। अब कंपनी ने फोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है। यह फोन Unisoc SC9863A SoC के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Infinix Smart 7 की कीमत

    Infinix Smart 7 स्मार्टफोन का नया 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से 7,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है। इनफिनिक्स का यह फोन तीन कलर ऑप्शन — ग्रीन, ब्लैक और ब्लू में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

    Infinix Smart 7 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

    Infinix Smart 7 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किए हैं। पहले फोन को 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया था। अब कंपनी ने स्टोरेज बढ़ा कर 128GB कर दी है।

    इस फोन में 6.6-इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिज्योलूशन HD+ (1612x720 पिक्सल), रिफ्रेश रेट 60Hz, और पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। इस फोन में Unisoc SC9863A1 SoC और ग्राफिक्स के लिए PowerVR GPU दिया गया है। यह फोन Android 12 पर आधारित XOS 12 पर रन करता है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो, Infinix Smart 7 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 13MP AI सेंसर है, जिसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और LED फ्लैश दिया गया है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    इनफिनिक्स के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल सिम Bluetooth 4.2, और GPS का सपोर्ट दिया गया है।