Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    108MP कैमरा और 8GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Redmi 13x, क्या है कीमत और खूबियां?

    Updated: Fri, 04 Apr 2025 03:30 PM (IST)

    Xiaomi ने बजट कीमत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह फोन वियतनाम में Redmi 13x के नाम से पेश किया गया है जो 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा 8 जीबी तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ दो ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रेडमी का यह फोन मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ आता है।

    Hero Image
    Redmi 13x स्मार्टफोन 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi ने ग्लोबल मार्केट में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने वियतनाम में Redmi 13x स्मार्टफोन पेश किया है। रेडमी का यह फोन मीडियाटेक के प्रोसेसर, 108 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा और 8 जीबी तक की रैम सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यहां हम आपको बजट प्राइस रेंज में लॉन्च हुए रेडमी के इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Redmi 13x के स्पेसिफिकेशन

    डिस्प्ले: Redmi 13x स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1800 × 2400 पिक्सल है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल सेटअप देखने को मिलता है। इसके साथ ही डिस्प्ले स्पेक्स की बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट 90Hz और मैक्सिमम ब्राइटनेस 550निट्स है।

    प्रोसेसर और मैमोरी: रेडमी के इस लेटेस्ट फोन को मीडियाटेक के Helio G91 Ultra Octa core प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है।वियतनाम में लॉन्च हुए इस फोन को 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ लाया गया है। दोनों ही मॉडल 128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके साथ ही स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है।

    कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Redmi 13x डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    अन्य फीचर्स: लेटेस्ट Redmi 13x 4G स्मार्टफोन में 5030mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 3.5mm ऑडियो चैक, डुअल-सिम और ब्लूटूथ 5.3 जैसे फीचर्स के साथ IP53 रेटिंग दी गई है।

    यह भी पढ़ें: 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Honor का ये नया फोन, 5,230mAh की है बैटरी; कीमत करीब 25 हजार रुपये

    Redmi 13x की कीमत

    Redmi 13x 4G स्मार्टफोन को 128GB स्टोरेज के साथ दो रैम ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। इस फोन का 6जीबी वेरिएंट VND 4,290,000 (करीब 14,300 रुपये) और 8जीबी रैम वेरिएंट VND 4,690,000 (करीब 15,590 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

    यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से महंगा होगा iPhone, कितनी बढ़ जाएगी कीमत?