Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ से महंगा होगा iPhone, कितनी बढ़ जाएगी कीमत?

    Apple iPhone मॉडल जल्द ही महंगे हो सकते हैं। इसका कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लगाए नए टैरिफ हो सकते हैं। एनालिस्ट की माने तो टैरिफ के चलते एपल के आईफोन की कीमत 30 प्रतिशत तक बढ़ानी पड़ सकती हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 54 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है जिसका असर चीन में बनने वाले आईफोन पर देखने को मिल सकता है।

    By Subhash Gariya Edited By: Subhash Gariya Updated: Fri, 04 Apr 2025 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    Apple को औसतन 30 प्रतिशत बढ़ानी होगी कीमत

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ का असर iPhone की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। Apple अपने आईफोन की ज्यादातर मैन्युफैक्चरिंग चीन में करता है। डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 54 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है। अगर ये टैरिफ लागू रहते हैं तो आईफोन की कीमत 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। एपल अगर आईफोन की कीमत नहीं बढ़ाता तो उसे बढ़ी हुई लागत खुद उठाना होगा। हालांकि, इसकी उम्मीद कम ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयटर्स के मुताबिक, iPhone 16 की बेस वेरिएंट की कीमत अमेरिका में फिलहाल 799 डॉलर है, जिसमें 43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है और यह 1,142 डॉलर तक पहुंच सकती है। वहीं, iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,599 डॉलर से बढ़कर लगभग 2,300 डॉलर हो सकती है।

    Apple की बढ़ेंगी मुश्किलें

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में भी चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्ट पर टैरिफ लगाए थे। तब उन्होंने Apple को कुछ राहत दी थी। हालांकि, इस बार उन्होंने कंपनी पर किसी तरह से नरमी नहीं दिखाई है। ऐसे में Apple को या तो कीमतें बढ़ानी होंगी या फिर लागत को खुद सहन करना होगा।

    Counterpoint Research के मुताबिक, Apple को औसतन 30 प्रतिशत कीमतें बढ़ानी होंगी ताकि वह टैरिफ की लागत को संतुलित कर सके।

    CFRA Research के एनालिस्ट एंजेलो जिनो का कहना है कि मौजूदा वक्त में आईफोन की बिक्री कम हो रही है। ऐसे में कंपनी टैरिफ के बाद बढ़ने वाली कीमत का पूरा बोझ ग्राहकों पर नहीं डालेगी।

    संभव है कि वह अपने ग्राहकों पर सिर्फ 5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत का ही अतिरिक्त बोझ डाल सकता है। विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि Apple अपने अपकमिंग iPhone 17 को बड़ी हुई कीमत के साथ लॉन्च कर सकता है।

    क्यों घट रही है iPhone की डिमांड

    Apple कुछ समय से आईफोन की बिक्री में गिरावट का सामना कर रहा है। कंपनी अपने एआई फीचर्स - Apple Intelligence से ग्राहकों को नए डिवाइस पर स्विच करने के लिए उत्साहित करने में फेल रही है। ऐसे में अगर वह कीमत बढ़ाता है तो iPhone की मांग और भी घट सकती है।

    (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: Vivo बना भारतीय स्मार्टफोन बाजार का बादशाह, सबसे ज्यादा बिके 30 हजार रुपये की रेंज वाले फोन