Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12GB रैम और 108MP कैमरे वाले इस फोन पर मिल रही शानदार डील, 11 हजार रुपये से ज्यादा की ऐसे करें बचत

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 03:30 PM (IST)

    Smartphone Deal अगर आपका बजट कम है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल हाल ही में रियलमी ने आईफोन जैसे फीचर के साथ realme C53 को लॉन्च किया था। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है।

    Hero Image
    12GB रैम और 108MP कैमरे वाले इस फोन पर मिल रही शानदार डील

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपका बजट कम है और आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, हाल ही में रियलमी ने आईफोन जैसे फीचर के साथ realme C53 को लॉन्च किया था। इस फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भी हाल ही में लॉन्च किया गया है। अब इस फोन को कम दाम पर घर ले जाने का मौका मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     realme C53 कीमत और डिस्काउंट डील

    realme C53 की कीमत की बात करें तो 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11999 रुपये पड़ती है। हालांकि, फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर में कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    realme C53 को बैंक ऑफर में 5 प्रतिशत कैश बैक के साथ खरीद सकते हैं। Flipkart Axis Bank Card के साथ खरीदारी करने पर इस डिस्काउंट को पाया जा सकता है।

    realme C53  फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदते हैं तो अधिकतम 11,350 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। यानी realme C53 को आप मात्र 649 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि फोन पर मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर पुराने फोन पर तय होता है। इसके लिए पुराने फोन की स्थिति और मॉडल मायने रखता है।

    realme C53 की खास बातें

    • realme C53 को कंपनी वर्चुअल रैम के साथ पेश करती है। फोन 12GB तक डायनैमिक रैम के साथ लाया गया है।
    • रियलमी का दावा है कि यह डिवाइस एक अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया गया है। फोन 7.99mm थिकनेस के साथ आता है।
    • realme C53 स्मार्टफोन 6.74 इंच की मिनी कैप्सूल डिप्स्ले फीचर के साथ लाया गया है। मिनी कैप्सूल के साथ फोन के डिस्प्ले पर आईफोन की तरह बैटरी, डेटा की जानकारी देखी जा सकती है।
    • फोन को शाइनी चैम्पियन डिजाइन के साथ लाया गया है। डिवाइस गोल्ड और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं।
    • फोन को लेकर कंपनी का दावा है कि डिवाइस एक क्विक टच के साथ फास्ट साइड फिंगरप्रिंट के साथ लाया गया है।

    realme C53 के स्पेसिफिकेशन

    • प्रोसेसर- T612 Processor
    • रैम और स्टोरेज- 6+6 GB RAM और 128 GB ROM
    • डिस्प्ले- 6.74 inch HD Display
    • कैमरा- 108MP + 2MP बैक और 8MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी- 5000 mAh Battery

    डिस्क्लेमर: Realme C53 स्मार्टफोन पर बताया गया ऑफर खबर लिखे जाने के दौरान देखा गया है। हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में बदलाव होता रहता है। ऐसे में ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी जिम्मेदारी और समझ पर ही खरीदारी करें।

    comedy show banner
    comedy show banner