Move to Jagran APP
Featured story

Best Smartphone Under 15K: Nokia से लेकर Realme तक, दमदार फीचर वाले ये स्मार्टफोन कम बजट में जीत सकते हैं दिल

Best Smartphone Under 15K एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। नोकिया से लेकर रियलमी तक कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन पेश किए हैं। Realme Narzo 60X 5G से लेकर Nokia G42 5G को कम बजट में खरीदा जा सकता है। Nokia G42 5G में 11GB तक रैम का ऑप्शन मिलता है।

By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaPublished: Thu, 21 Sep 2023 07:30 PM (IST)Updated: Thu, 21 Sep 2023 07:30 PM (IST)
Nokia से लेकर Realme तक, दमदार फीचर वाले ये स्मार्टफोन कम बजट में जीत सकते हैं दिल

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। नोकिया से लेकर रियलमी तक कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों ने कम बजट में बढ़िया स्मार्टफोन पेश किए हैं।

loksabha election banner

इस आर्टिकल में पांच न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन की ही जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें अगस्त और सितंबर में लॉन्च किया गया है। अगर आपका बजट भी 15 हजार रुपये तक है तो आप इन स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।

Nokia G42 5G (शुरुआती कीमत- 12,599)

नोकिया ने 11 सितंबर को भारतीय यूजर्स के लिए Nokia G42 5G को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

  • प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 480+
  • रैम और स्टोरेज- 11GB रैम (6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम), 128GB स्टोरेज
  • डिस्प्ले- 6.56 इंच HD+ डिस्प्ले
  • बैटरी-5000 mAh
  • कैमरा- 50MP + 2MP+2MP बैक 8MP फ्रंट

Realme Narzo 60X 5G (शुरुआती कीमत- 11,999)

रियलमी ने अपने ग्राहकों के लिए 6 सितंबर को Realme Narzo 60X 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को Next-Gen Street Photography Mode के साथ लाया गया है।

  • प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6100+ Processor
  • रैम और स्टोरेज- 4GB, 6GB रैम, 64GB, 128GB स्टोरेज
  • डिस्प्ले-6.72 इंच फुल एचडी+ IPS LCD
  • बैटरी-5000 mAh, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट

Moto G14 (शुरुआती कीमत- 9,999)

मोटोरोला ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए कम बजट में Moto G14 स्मार्टफोन बीते महीने अगस्त में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस डिवाइस को G 13 के सक्सेसर के रुप में लॉन्च किया गया है।

  • प्रोसेसर- T616 Processor
  • रैम और स्टोरेज- 4 GB रैम 128GB स्टोरेज
  • डिस्प्ले-6.5 इंच फुल एचडी+
  • बैटरी-5000 mAh
  • कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट

OPPO A38 (शुरुआती कीमत- 12,999)

ओप्पो की ओर से भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A38 स्मार्टफोन 8 सितंबर को लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस फोन को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

  • प्रोसेसर- Helio G70 (MT6769) Processor
  • रैम और स्टोरेज- 4 GB रैम 128GB स्टोरेज
  • डिस्प्ले-6.56 इंच एचडी
  • बैटरी-5000 mAh
  • कैमरा- 50MP + 2MP बैक 5MP फ्रंट

Poco M6 Pro 5G (शुरुआती कीमत- 10,999)

पोको ने भारतीय ग्राहकों के लिए 15 हजार से कम में Poco M6 Pro 5G बीते महीने ही लॉन्च किया है। इस महीने कंपनी ने POCO M6 Pro 5G के 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च किया है।

  • प्रोसेसर- Snapdragon 4 Gen 2 Processor
  • रैम और स्टोरेज- 4GB, 6GB रैम, 64GB, 128GB स्टोरेज
  • डिस्प्ले-6.79 इंच फुल एचडी+
  • बैटरी-5000 mAh
  • कैमरा- 50MP + 2MP बैक 8MP फ्रंट


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.