Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10000mAh बैटरी और 320W फास्ट चार्जिंग के साथ Realme लाया खास फोन, डिजाइन में भी है स्लिम

    Updated: Tue, 06 May 2025 07:30 PM (IST)

    रियलमी ने बड़ी बैटरी पैक के साथ अपना कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Realme GT के नाम से लाए गए इस फोन में 10000mAh की बैटरी दी गई है। बड़ी बैटरी होने के बावजूद इस फोन की थिकनेस सिर्फ 8.5 एमएम है। इसके साथ ही रियलमी के इस कॉन्सेप्ट फोन में 320 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

    Hero Image
    Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में 10000mAh की बैटरी दी गई है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां इन दिनों 6000mAh से बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। पिछले महीने Honor ने 8000mAh बैटरी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, वीवो भी 7300mAh बैटरी के साथ फोन लॉन्च कर चुका है। अब रियलमी ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन से पर्दा उठा है, जिसमें महा-बैटरी दी गई है। आमतौर पर इतनी बैटरी पावर बैंक या फिर टैबलेट में दी जाती है। यहां हम इस फोन के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन

    Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन में 10000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस फोन में सिलिकॉन कॉन्टेंट एनोड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में बड़ी बैटरी के बावजूद ये काफी स्लिम है। यह फोन सिर्फ 8.5एमएम की थिकनेस के साथ डिजाइन किया गया है, जिसका वजन 200 ग्राम है। Realme ने अपने कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन की इमेज भी शेयर की है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल भी दिख रहा है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बैक कवर सेमी-ट्रांसपेरेंट है।

    Realme GT कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन के डिजाइन में कंपनी ने मिनी डायमंड आर्किटेक्चर का यूज किया है। इससे कंपनी को इंटरनल लेआउट  रिशेप करने का मौका मिला, जिससे कंपनी इसमें बड़ी बैटरी के लिए पर्याप्त जगह बना पाई है।

    320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

    मिनी डायमंड आर्किटेक्चर के चलते ही कंपनी दुनिया का सबसे छोटे साइज का एंड्रॉयड मेनबोर्ड तैयार कर पाई है, जो 23.4mm का है। इसके लिए कंपनी ने 60 पेटेंट फाइल किए हैं। बड़ी बैटरी बैक के साथ-साथ इस फोन को फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। रियलमी का यह फोन 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

    Realme ने इससे पहले साल 2023 में सबसे फास्ट चार्जिंग वाला फोन Realme GT 3 को लॉन्च किया था। यह फोन 240W फास्ट चार्ज सपोर्ट करता है। Realme GT कॉन्सेप्ट फोन है। कंपनी इसे मार्केट में लॉन्च तो नहीं करेगी। लेकिन, संभव है कि इसके डिजाइन और बैटरी टेक्नोलॉजी हमें कंपनी के दूसरे स्मार्टफोन में देखने को जरूर मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें: Aadhaar Card में गलत जानकारी देना पड़ेगा महंगा, सजा के साथ देना पड़ेगा भारी जुर्माना