Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए iPhone 12 Series की वो 10 खूबियां, जो फोन को बनाती हैं सबसे खास और सबसे अलग

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Oct 2020 12:16 PM (IST)

    10 facts about iPhone 12 Series Apple को हमेशा से कुछ अलग और इनोवेटिव करने के लिए जाना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं लेटेस्ट iPhone 12 सीरीज की 10 वो खास बातें जो इसे बाकी स्मार्टफोन से बनाती हैं अलग..

    यह iPhone 12 सीरीज की ऑफिशियल फोटो है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क. Apple की तरफ से iPhone 12 सीरीज को लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने iPhone के एक साथ चार नए मॉडल iphone 12 Mini, iphone 12,  iPhone 12 pro, iPhone 12 Pro Max को लॉन्च किया है। बता दें कि Apple को हमेशा से कुछ अलग और इनोवेटिव करने के लिए जाना जाता है। कंपनी ने इस साल भी iPhone 12 सीरीज में भी कुछ ऐसा ही किया है। आइए जानते हैं iPhone 12 सीरीज की 10 खास बातें, जो इसे बाकी स्मार्टफोन से अलग बनाती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    • -Apple की तरफ से पहली बार iPhone के Mini वेरिएंट को पेश किया गया है। इसे iPhone 12 Mini नाम दिया गया है। यह दुनिया का सबसे छोटा, पतला और सबसे फास्ट स्मार्टफोन है। इसमें 5.4 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। साथ ही iPhone 12 Mini स्मार्टफोन को 5G कनेक्टिविटी के साथ पेश किया गया  है। iPhone 12 Mini की कीमत 699 डॉलर ( करीब 69,900 रुपये) है। फोन को चार स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 74,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग 6 नवंबर से शुरू होगी। 
    • iPhone Mini के अलावा Apple ने तीन अन्य स्मार्टफोन iPhone 12, iphone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन भी तीन स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये, 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये है। फोन की प्री-बुकिंग 23 अक्टूबर से शुरू होगी। 
    • iPhone 12 Pro को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये है। वही 256GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये है। iPhone 12 Pro Max को तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये है, जबकि 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये है। iPhone 12 Pro को 23 अक्टूबर से प्रीआर्डर किया जा सकेगा। वही iPhone 12 Pro Max को 6 नवंबर से प्री-आर्डर कर पाएंगे। 
    • iPhone 12 के साथ 50W तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही फोन में शानदार चार्जिंग के लिए iPhone 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी दी गई है. खास बात यह है कि iPhone 12 और Apple वॉच एक ही चार्जर से चार्ज की जा सकेगी।  एपल ने iPhone 12 के लिए MagSafe की घोषणा की है जो iPhone 12 में वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट देगी। 
    • Apple की तरफ से iPhone 12 को बिना हेडफोन, चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि ग्राहकों के पास पहले से चार्जर और हेडफोन मौजूद है। ऐसे में ग्राहकों को फोन के साथ एडॉप्टर और हेडफोन को अलग से लेना होगा। 30W USB-C पावर एडॉप्टर के लिए ग्राहकों को 45,00 रुपये देने होंगे। वही 20W USB-C और 12W USB पावर एडॉप्टर के लिए 19,00 रुपये देने होंगे। यह कीमत फोन से अलग होगी।  
    • iPhone 12 Pro Max स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके 12MP के तीन कैमरे वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो सेंसर के साथ आएंगे।iPhone 12 Pro में पहली बार 10 bits एचडीआर वीडियो रिकॉर्डिंग  दी गई है। यह कंपनी का पहला फोन होगा, जो कि 4k 60fps डॉल्बी विजन के साथ फुटेज कैप्चर कर सकेगा।
    • iPhone 12 Pro स्मार्टफोन 6.1 इंच और iPhone 12 Pro Max स्मार्टपोन 6.7 इंच डिस्प्ले साइज में आएगा। iPhone 12 Pro Max में सिस्टमवाइड कलर मैनेजमेंट के साथ एक सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। iPhone 12 प्रो मैक्स OLED डिस्प्ले HDR वीडियो कंटेंट को सपोर्ट करता है और 1200 एनटी पीक ब्राइटनेस तक की सुविधा प्रदान करता है.
    • नई iPhone 12 सीरीज में A14 बायोनिक चिपसेट का सपोर्ट दिया गया गया है। इसे पिछले महीने लॉन्च किए गए नए iPad Air में पहली बार देखा गया था और 5nm तकनीक पर बनाया गया था। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट स्मार्टफोन  है। साथ ही सबसे फास्ट 5G टेक्नोलॉजी के साथ आएाग। 

    • iPhone 12 और iPhone 12 mini में इंडस्ट्री लीडिंग  IP68 रेटिंग की गई है। मतलब iPhone 12 सीरीज के मॉडल को 30 मिनट तक 6 मीटर तक गहरे पानी में रखा जा सकता है। इस दौरान फोन पानी से खराब नही होगा। 
    • iPhone 12 Pro Max में Apple की तरफ से दमदार पावरबैकअप ऑफर किया जा रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक iPhone 12 Pro Max में अधिकतम 20 घंटों का पावरबैकअप मिलेगा, जो iPhone 11 Pro Max के पावरबैकअप के बराबर है।