आपके iPhone में आ रही है कई परेशानियां, तो तुरंत करें ये काम, जानें प्रोसेस
अगर आप आईफोन का इस्तेमाल करते हैं और आपके फोन में भी कई तरह की परेशानियां आ रही हैं तो इनका समाधान एक खास तरीके से हो सकता है। आप फोन को फोर्स रिस्टार्ट कर सकते हैं। (जागरण- फोटो)

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी एक iPhone यूजर हैं और काफी समय से आपके iPhone में भी स्लो परफोर्मेंस, कनेक्टिविटी इशू आ रहे हैं तो अब आपको परेशान नहीं होना होगा। हम iPhone यूजर्स की इन सारी परेशानियों का समाधान लेकर आए हैं।
iPhone यूजर्स को फोन में आने वाली इन परेशानियों के लिए फोन को फोर्स रिस्टार्ट करना जरूरी है। हालांकि बहुत से यूजर्स को लगता है कि ऐसा करने से किसी तरह का नुकसान हो सकता है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फोन को फोर्स रिस्टार्ट करना आपकी कई परेशानियों को सुलझा सकता है।
जानकार बताते हैं कि iPhone को फोर्स रिस्टार्ट करने में कोई नुकसान नहीं है, बल्कि इससे फोन की कई परेशानियां पूरी तरह से खत्म ही हो जाती हैं. वहीं जरूरी ये है कि फोन फोर्स रिस्टार्ट करने से पहले आपको अपने iPhone के मॉडल की पूरी जानकारी हो, क्योंकि अलग- अलग मॉडल में फोन रिस्टार्ट करने का प्रोसेस अलग- अलग है।
आइए जानते हैं, आप किन स्टेप्स को फॉलो कर अपने iPhone को नई रफ्तार दे सकते हैंः
iPhone 8 और इससे ऊपर के मॉडल में ऐसे करें फोर्स रिस्टार्ट
- force restart के लिए सबसे पहले volume up बटन प्रेस कर रिलीज करना होगा।
- इसी तरह volume down बटन प्रेस और रिलीज करना होगा।
- इसके बाद power button को प्रेस कर होल्ड करना होगा।
- स्क्रीन पर Apple logo दिखते ही बटन को रिलीज करना होगा।
- अब फोन को स्विच ऑन होने तक इंतजार करना होगा।
यह तरीका Face ID और Touch ID iPhones दोनों के लिए काम करता है।
iPhone 7, iPhone 6s, and iPhone SE 1st Gen ऐसे करें फोर्स रिस्टार्ट
- इन मॉडल्स के लिए volume down button और Sleep button को एक साथ लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर Apple logo दिखते ही बटन को रिलीज करना होगा।
iPhone 6s or iPhone SE 1st Generation में ऐसे करें फोर्स रिस्टार्ट
- इन मॉडल्स के लिए Home button और Sleep button को एक साथ लॉन्ग प्रेस करना होगा।
- इसके बाद स्क्रीन पर Apple logo दिखते ही बटन को रिलीज करना होगा।
ये भी पढ़ेंः मोबाइल डाटा नहीं कर रहा काम! इन कुछ आसान तरीकों से चुटकियों में दूर करें परेशानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।