मोबाइल डाटा नहीं कर रहा काम! इन कुछ आसान तरीकों से चुटकियों में दूर करें परेशानी
भारत में लगभग हर इंसान के पास स्मार्टफोन है और इसमें मोबाइल डाटा की भी सुविधा होती है। लेकिन कभी -कभी हमारा इंटरनेट नहीं चलता है। ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल डाटा में समस्या हो सकती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप इसे कैसे फिक्स कर सकते हैं।

नई दिल्ली, टेक टेस्क। जब हम स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो हमें कई समस्याएंआती रहती है। ये समस्याएं कैसी भी हो सकती है। इन्हीं में से एक समस्या मोबाइल डाटा का काम न करना। इसके कई कारण हो सकते हैं। भारत में 5G सेवाएं अक्टूबर 2022 में शुरू हुई हैं और लॉन्च के समय दूरसंचार प्रदाता Jio, Airtel सबसे आगे थे। जहां कुछ लोग 5G से हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो महानगरों में भी कनेक्टिविटी की तलाश कर रहे हैं।
नहीं चलता मोबाइल डाटा
बहुत बार ऐसा होता है कि हमारा मोबाइल डाटा ने हमें धोखा दे देता है और हमें लोडिंग स्क्रीन और इंटरनेट कनेक्शन की समस्या होती है। अगर आप अक्सर खुद को मोबाइल डाटा की समस्या से जूझते हुए पाते हैं तो आज हम आपके लिए कुछ उपाय लाएं है, जो आपको इससे सुरक्षित रखेगा। आइये शुरू करते हैं।
यह भी पढ़ें- iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, आ गया WhatsApp का ये खास फीचर, आसानी से खोज सकेंगे पुराने चैट
प्लाइट मोड या रीस्टार्ट का उपयोग करें
अगर आपको फोन में कनेक्टिविटी की समस्या से जुझ रहे हैं या फोन हैंगअप की समस्या हो रही है तो आप एक आसान तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कुछ मिनटों के लिए प्लाइट मोड को चालू कर दे और फिर से उसे बंद कर दें। इससे आपकी समस्या दूर हो सकती है। इसके अलावा आप फोन को फिर से स्टार्ट करके भी इस समस्या का समाधान पा सकते हैं।
सिम कार्ड को दोबारा फोन में डालें
अगर आप फिजिकल सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, तो इसे अपने डिवाइस से निकाल कर वापस डालें और आपकी समस्या को तुरंत हल कर सकता है।
नेटवर्क के बीच करें स्विच
अगर आप दो सिम कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आप अपने फोन पर उपलब्ध सही नेटवर्क से चुनें। अगर आप आईफोन यूजर्स है तो सेटिंग्स> मोबाइल डेटा पर जाएं और मोबाइल डेटा पर क्लिक करें। अब 'Allow Mobile Data Switching' विकल्प पर टैप करें। वहीं अगर आप Android यूजर है तो सेटिंग में जाएं और मोबाइल नेटवर्क चुनें और सिम मैनेजमेंट पर क्लिक करें। आखिर में कॉल विकल्प के दौरान स्विच डाटा कनेक्शन को सक्षम करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।