World Emoji Day 2024: Google के इस तगड़े टूल से बनाएं अपना मनपसंद इमोजी, बेहद आसान है तरीका
आज हम आपको गूगल के एक ऐसे टूल के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपना मनचाहा इमोजी चुटकियों में तैयार कर सकते हैं। जी हां अपना मनचाहा इमोजी बनाने के लिए आपको अपने फोन में किसी तरह का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल के एक खास टूल की मदद से ही आपका काम बन जाएगा।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। आज 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जा रहा है। इमोजी का इस्तेमाल सोशल मीडिया वर्ल्ड से जुड़ा है। अगर आप भी वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक, गूगल मैसेज और कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर इमोजी इस्तेमाल करना पसंद करते हैं तो ये जानकारी आपका दिल खुश करने वाली है। आज हम आपको गूगल के एक ऐसे टूल के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपना मनचाहा इमोजी चुटकियों में तैयार कर सकते हैं। जी हां, अपना मनचाहा इमोजी बनाने के लिए आपको अपने फोन में किसी तरह का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी। गूगल के एक खास टूल की मदद से ही आपका काम बन जाएगा।
Google टूल से बनाएं अपना मनचाहा इमोजी
अपना मनपसंद इमोजी बनाने के लिए आप गूगल के इमोजी किचन (Google Emoji Kitchen) टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टूल का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। इस टूल का इस्तेमाल फोन पर गूगल सर्च के साथ ही किया जा सकता है।
क्या है Google Emoji Kitchen
इमोजी किचन (Google Emoji Kitchen) की मदद से आप दो इमोजी को जोड़कर एक नया और अपना खुद का इमोजी तैयार कर सकते हैं। अमूमन हमें चैटिंग के दौरान जब किसी तरह का रिएक्शन देना होता है तो हम दिए गए इमोजी में से एक को चुनते हैं।
हालांकि, कई बार हमें एक एक्सप्रेशन की जरूरत होती है जो इमोजी में मिलता ही नहीं है। ऐसे में हमें दिए गए इमोजी से ही काम चलाना पड़ता है। इमोजी किचन के साथ आप अपने मूड और सिचुएशन के हिसाब से एक सही इमोजी क्रिएट कर इसे दूसरों को सेंड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Google vs WhatsApp: वॉ्टसऐप इमोजी से कैसे अलग है emoji kitchen; क्यों पॉपुलर हो रहा चैटिंग का नया ये तरीका
Google Emoji Kitchen कैसे करें इस्तेमाल
- इमोजी किचन (Google Emoji Kitchen) इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर आना होगा।
- अब सर्च बॉक्स पर Emoji Kitchen टाइप करना होगा।
- ऐसा करने के साथ ही आपके पास सबसे पहला रिजल्ट Emoji Kitchen का आ जाएगा।
- अब Get Cooking पर टैप करना होगा।
- अब अपनी मर्जी से दो इमोजी को सेलेक्ट करना होगा।
- दो इमोजी को कंबाइन करने के बाद आपका नया इमोजी तैयार हो जाएगा।
- अब इस नए इमोजी पर क्लिक कर इसे कॉपी करें और किसी भी प्लेटफॉर्म पर पेस्ट कर दोस्त को भेज सकते हैं।