Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Emoji Kitchen: बिना जुबां पर लाए बयां होगा आपका हर जज्बात, Google का ये फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Tue, 19 Sep 2023 12:16 PM (IST)

    Emoji Kitchen क्या आपके साथ ही कभी ऐसा हुआ है जब आप किसी रिक्शन के लिए एक सही इमोजी को न खोज पाएं हों। ढेरों इमोजी में से भी किसी एक से आपका रिक्शन रिलेट न हो पाया हो। अगर हां तो गूगल का इमोजी किचन फीचर आपके लिए ही है। एक नए फीचर के साथ अब आप किसी भी चैटिंग प्लेटफॉर्म पर खुद का इमोजी भेज सकते हैं।

    Hero Image
    बिना जुबां पर लाए बयां होगा आपका हर जज़्बात, Google का ये फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चैटिंग के लिए मेटा के पॉपुलर ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ो यूजर्स करते हैं। वॉट्सऐप पर यूजर्स की सुविधा के लिए समय-समय पर अलग-अलग फीचर्स भी पेश किए जाते हैं।

    इसी कड़ी में यूजर्स चैटिंग प्लेटफॉर्म पर कहने के बजाय रिएक्शन देकर बातों को एक्सप्रेस करते हैं। यही वजह है कि वॉट्सऐप पर यूजर को लगभग हर रिक्शन के लिए एक खास इमोजी की सुविधा मिलती है।

    क्या आपके साथ ही कभी ऐसा हुआ है जब आप किसी रिक्शन के लिए एक सही इमोजी को न खोज पाएं हों। ढेरों इमोजी में से भी किसी एक से आपका रिक्शन रिलेट न हो पाया हो। अगर हां, तो गूगल का इमोजी किचन फीचर आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है इमोजी किचन

    दरअसल, इमोजी किचन गूगल का एक खास फीचर है। गूगल सर्च के साथ इस फीचर को एक टैप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

    इमोजी किचन की मदद से दो इमोजी को जोड़कर तीसरा इमोजी बनाया जा सकता है। यह अपनेआप में एक मजेदार एक्सपीरियंस हो सकता है।

    ये भी पढ़ेंः iOS 17 release: कॉन्टेक्ट पोस्टर से लेकर एयर ड्रॉप तक, इन टॉप फीचर्स से मजेदार होगा आईफोन चलाने का अंदाज

    इमोजी किचन कौन कर सकता है इस्तेमाल

    दरअसल, इमोजी किचन की सुविधा उन यूजर्स के लिए काम की हो सकती है, जो इमोजी शेयर कर बातें करना पसंद करते हैं। इमोजी किचन के साथ यूजर अपने मूड के हिसाब से दो इमोजी को मर्ज एक नया इमोजी बना सकता है। इमोजी को मर्ज कर बनाया गया तीसरा इमोजी शेयर भी किया जा सकता है। इसे गूगल सर्च पर कोई भी इस्तेमाल कर सकता है।

    इमोजी किचन कैसे करता है काम

    • इमोजी किचन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर आना होगा।
    • अब सर्च बार में emoji kitchen टाइप करना होगा।
    • एंटर पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर इमोजी नजर आएंगे।
    • अब Get Cooking पर टैप करना होगा।
    • यहां पहले और दूसरे बॉक्स में इमोजी को फिल करना होगा।
    • ऐसा करते ही तीसरा इमोजी क्रिएट हो जाएगा।
    • नए इमोजी के नीचे कॉपी पर क्लिक कर इसे कहीं भी शेयर कर सकते हैं।