Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WhatsApp की वजह से गैलरी में न आ जाए ऐसी-वैसी फोटो, इस फीचर को तुरंत करना होगा डिसेबल

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 18 Sep 2023 10:40 AM (IST)

    WhatsApp Feature क्या आपके साथ ऐसा हुआ है जब फोन की गैलरी में अचानक ऐसी फोटो को देखा हो जो फोन में नहीं होनी चाहिए थी। यह फोटो आपकी जानकारी के बिना वॉट्सऐप से सेव हुई हो। ऐसे में यूजर आनन-फानन में फोन से फोटो डिलीट करता है। ऐसा वॉट्सऐप के मीडिया ऑटो- डाउनलोड फीचर (Media Auto Download) के ऑन होने से होता है।

    Hero Image
    WhatsApp की वजह से गैलरी में न आ जाए ऐसी-वैसी फोटो

     नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप भी चैटिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। दरअसल, वॉट्सऐप का इस्तेमाल भारत ही नहीं, दुनिया के कई दूसरे देशों में किया जाता है।

    ऐसे में एक बडे़ यूजर ग्रुप के लिए ऐप पर कई फीचर्स की सुविधा मिलती है। हालांकि, कई बार कुछ वॉट्सऐप फीचर यूजर का काम आसान करने की जगह उल्टा एक नई मुसीबत को लाने का काम करते हैं।

    वॉट्सऐप की वजह से फोन की गैलरी में आती है फोटो

    क्या आपके साथ ऐसा हुआ है जब फोन की गैलरी में अचानक ऐसी फोटो को देखा हो, जो फोन में नहीं होनी चाहिए थी। यह फोटो आपकी जानकारी के बिना वॉट्सऐप से सेव हुई हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में यूजर आनन-फानन में फोन से फोटो डिलीट करता है। ऐसा वॉट्सऐप के मीडिया ऑटो- डाउनलोड फीचर (Media Auto Download) के ऑन होने से होता है। अगर वॉट्सऐप पर यह फीचर ऑन है तो चैटिंग ऐप की सारी फोटो और वीडियो फोन की गैलरी में सेव हो जाती हैं।

    वॉट्सऐप पर मीडिया ऑटो- डाउनलोड फीचर ऐसे करें डिसेबल

    • वॉट्सऐप पर मीडिया ऑटो- डाउनलोड फीचर डिसेबल करने के लिए सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
    • अब ऐप के राइट टॉप कॉर्नर पर तीन डॉट पर क्लिक करना होगा।
    • अब ड्रॉपडाउन मेन्यू से Settings पर क्लिक करना होगा।
    • अब Storage and data पर क्लिक करना होगा।
    • अब Media Auto Download पर टैप करना होगा।
    • यहां मोबाइल डाटा, वाई-फाई और रोमिंग के लिए सेटिंग कर सकते हैं।
    • मीडिया फाइल में Photos, Audio, Videos Documents का ऑप्शन मिलता है।
    • किसी एक ऑप्शन पर टिक करते हैं यह ऑन हो जात है।
    • यहां फोटोज को अनटिक कर सकते हैं, इसके अलावा ऑडियो, वीडियो को भी अनटिक कर सकते हैं।

    अच्छी बात ये है कि इस फीचर को डिसेबल करने के साथ आप डिवाइस स्टोरेज को भी मैनेज कर सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः WhatsApp का ये प्राइवेसी फीचर खड़ी कर सकता है एक बड़ी परेशानी, भूल कर भी न करें यहां इस्तेमाल