Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तांका-झांकी करने वालों से नहीं छुपानी पड़ेगी कंप्यूटर स्क्रीन, Windows 11 पर ऐसे करें फाइल हाइड

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 11:34 AM (IST)

    विंडोज 11 में कुछ खास फाइल्स को हाइड करने के लिए हिडन फोल्डर सेटिंग काम में आती है। इस आर्टिकल में हिडन फोल्डर से जुड़ी हाइड- अनहाइड और व्यू सेटिंग के बारे में ही बता रहे हैं। (फोटो- जागरण)

    Hero Image
    Windows 11 How To Hide Unhide And View hidden folders

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। कई बार यूजर के कंप्यूटर में कुछ ऐसी फाइल्स और फोल्डर होते हैं, जिन्हें यूजर दूसरों को नहीं दिखाना चाहता। इन फाल्स को कंप्यूटर में रखने की जरूरत भी होती है साथ ही इन्हें दूसरों की नजरों से बचाना भी जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी ही फाइल्स के लिए हिडन फोल्डर काम में में आते हैं। विंडोज 11 का इस्तेमाल करते हैं और हिडन फोल्डर को हाईड-अनहाइड और व्यू की सेटिंग समझ नहीं आ रही तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में विंडोज 11 में हाईड फोल्डर से जुड़ी सारी सेटिंग को ही बता रहे हैं-

    कंप्यूटर में किसी फोल्डर को हाईड कैसे करें?

    • कंप्यूटर में सबसे पहले उस फोल्डर को लोकेट करें, जिसे हाईड करना चाहते हैं।
    • फोल्डर को लोकेट करने के बाद माउस से राइट क्लिक करना होगा।
    • कॉन्टेक्ट्स मेन्यू के अपीयर होने के बाद Properties सेलेक्ट करना होगा।
    • Properties विंडोज से General टैब पर क्लिक करना होगा।
    • यहां Attributes सेक्शन में Hidden वाले बॉक्स पर चेक करना होगा।
    • यहां Apply और Ok बटन पर प्रेस करना होगा।
    • इस तरह आपका कोई भी फोल्डर हाइड हो जाता है।

    कंप्यूटर में किसी फोल्डर को अनहाईड कैसे करें?

    • कंप्यूटर में किसी फोल्डर को हाईड करने के बाद अनहाइड सेटिंग की जानकारी होना भी जरूरी है।
    • इसके लिए सबसे पहले Windows key + E प्रेस कर File Explorer window ओपन करनी होगी।
    • यहां File Explorer window के टॉप पर नजर आ रहे View टैब पर क्लिक करना होगा।
    • Show/hide सेक्शन में Hidden items के साथ नजर आ रहे बॉक्स को चेक करना होगा।
    • ऐसा करने के साथ ही आपको सारी हाईड किए हुए फोल्डर वापिस नजर आने लगेंगे।
    • यहां जिस फोल्डर को अनहाइड करना चाहते हैं, उसे नेविगेट करना होगा।
    • फोल्डर पर राइट क्लिक कर Properties सेलेक्ट करना होगा।
    • यहां General टैब पर आना होगा।
    • यहां Attributes सेक्शन में Hidden वाले बॉक्स पर चेक करना होगा।
    • यहां Apply और Ok बटन पर प्रेस करना होगा।

    हिडन फोल्डर को कैसे करें ओपन?

    • सबसे पहले File Explorer window को ओपन करना होगा।
    • फाइल एक्सप्लोरर विंडो में View पर क्लिक करना होगा।
    • Show/hide सेक्शन में Hidden items के बॉक्स को चेक करना होगा।
    • ऐसा करने के साथ ही हिडन फाइल्स और फोल्डर डिस्प्ले हो जाएंगे।

    comedy show banner
    comedy show banner