Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone को Window 11 पीसी से कैसे लिंक करें, यहां जाने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रॉसेस

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 13 Jun 2023 06:30 AM (IST)

    Using iPhone on Windows 11 अगर आपके पास आईफोन है और आप इसे अपने विंडो लैपटॉप से कनेक्ट करना चाहते हैं तो ऐसा किया जाना मुमकिन है। इस आर्टिकल में आपको आईफोन से विंडो लैपटॉप कनेक्ट करने का ही प्रॉसेस बताने जा रहे हैं। आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर कनेक्ट कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन सिंपल स्टेप्स के बारे में। (फोटो-जागरण)

    Hero Image
    How to link iPhone with Windows 11 PC Follow These Simple Steps in Hindi

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट का Phone Link अब एपल स्टोर पर उपलब्ध है। माइक्रोसॉफ्ट फोन लिंक की मदद से आईफोन यूजर्स अपने आईफोन को विंडो लैपटॉप या डेस्कटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। इस फीचर के आने से पहले आईफोन को सिर्फ मैकबुक के साथ ही कनेक्ट किया जा सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Microsoft के मुताबिक नए Phone Link एप को iOS के लिए 39 भाषाओं में 85 मार्केट में लॉन्च किया गया है। फिलहाल Phone Link एप को एपल स्टोर से डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है। आइए स्टेप टू स्टेप बताते हैं आप कैसे अपने आईफोन को विंडो लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं।

    विंडो से लिंक करने के लिए ये चीजें जरूरी

    1. यदि आपके आईफोन में Phone Link एप और विंडोज सपोर्ट कर रहा है तो आप इस फीचर का एक्सेस कर सकते हैं।
    2. आईफोन और लैपटॉप दोनों में फोन लिंक ऐप का होना जरूरी है।
    3. इसके बाद आपको एक क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
    4. इसके बाद कुछ जरूरी सेटिंग करके आप अपने आईफोन को एप के जरिए विंडोज कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं।

    iPhone को विंडोज 11 पीसी से कैसे लिंक करें?

    1. टास्कबार पर सर्च बॉक्स में फ़ोन लिंक टाइप करें और रिजल्ट से फ़ोन लिंक ऐप चुनें।
    2. ऐप खोलें और Android या iPhone चुनें।
    3. अपने Microsoft Account में एक जीमेल से साइन इन करें।
    4. अपने फोन पर वेब ब्राउजर में अपने पीसी (aka.ms/yourpc) पर लिंक दर्ज करके अपने फोन पर Companion App इंस्टॉल करें।
    5. companion app में उसी Microsoft अकाउंट से साइन इन करें जिससे आपने अपने पीसी पर साइन इन किया है।
    6. अब, अपने पीसी पर, 'विंडोज एप का लिंक' पर चेक बॉक्स को सेलेक्ट करके और फिर क्यूआर कोड बटन के साथ Select Pair करें।
    7. अपने Android डिवाइस पर Companion App का यूज करके अपने पीसी स्क्रीन पर दिखाई देने वाले क्यूआर कोड को स्कैन करें।
    8. अब अपने पीसी में अपने आईफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    आईओएस के लिए फोन लिंक का इस्तेमाल करने के लिए, यूजर्स के पास आईओएस 14 या इससे ऊपर का आईफोन, एक विंडोज 11 डिवाइस, एक ब्लूटूथ कनेक्शन और फोन लिंक ऐप का नया वर्जन होना चाहिए। ऐप iPad या macOS के लिए उपलब्ध नहीं है। इसके अलावा, मैसेजिंग फीचर iOS द्वारा सीमित है और इमेज/वीडियो शेयरिंग या ग्रुप मैसेजिंग को सपोर्ट नहीं करता है। मैसेज केवल तभी आएंगे जब फोन पीसी से जुड़ा होगा।